twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जॉर्ज बुश के पीछे पड़ी कोंकणा!

    By सुभाष के झा
    |

    फ़िल्म में अपनी भूमिका से गदगद हैं कोंकणा
    चौंकिए मत. ऐसा नहीं है कि कोंकणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी आंदोलन से जुड़ गई हैं. हाँ, इतना ज़रूर है कि इसका संबंध फ़िल्मी आंदोलन से है.

    कोंकणा इन दिनों एक फ़िल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम है द प्रेसीडेंट इज़ कमिंग. कोंकणा इस फ़िल्म में एक बंगाली आंदोलनकारी का किदरार निभा रही हैं जो जॉर्ज बुश का विरोध करती है.

    कोंकणा के मुताबिक़ ये फ़िल्म काफ़ी मनोरंजक है. फ़िल्म में जॉर्ज बुश भारत का दौरा करते हैं और सात अजीबोगरीब लोग उनसे मिलना चाहते हैं.

    ये फ़िल्म भी लायंस ऑफ़ पंजाब प्रेजेंट्स.. की तरह मज़ेदार है. इस फ़िल्म के लेखक हैं अनुभव बहल और इसका निर्देशन कर रहे हैं कुणाल रॉय कपूर.

    *****************************************************************

    लंदन की जगह दिल्ली

    ये अपनी तरह का पहला मामला है. आख़िरी क्षण में ये फ़ैसला हुआ कि निर्माता वासु भगनानी की फ़िल्म डॉन्ट डिस्टर्ब की शूटिंग लंदन की जगह अब दिल्ली में होगी.

    गोविंदा निभा रहे हैं प्रमुख भूमिका

    इस फ़िल्म में गोविंदा, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन और रितेश देशमुख काम कर रहे हैं और निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं डेविड धवन.

    आख़िरी क्षण में फ़िल्म की शूटिंग लंदन की जगह दिल्ली कराने के फ़ैसले के बारे में निर्माता वासु भगनानी कहते हैं- हमें इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए बहुत बड़े इलाक़े की ज़रूरत थी, जहाँ ख़ूब हरियाली हो और एक शांतिपूर्ण फ़ॉर्म हाउस भी हो. लेकिन ऐसी जगह लंदन में नहीं मिल रही थी.

    वासु भगनानी का कहना है कि इसके बाद ही उन्होंने और निर्देशक डेविड धवन ने शूटिंग दिल्ली में करने का फ़ैसला किया और दिल्ली में उन्हें मनमाफ़िक जगह मिल भी गई है.

    *****************************************************************

    तीन रात के लिए अभिषेक

    अपूर्व लाखिया बच्चन परिवार को अपने लिए काफ़ी भाग्यशाली मानते हैं. इसी कारण उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म मिशन इस्तांबुल में भी अभिषेक बच्चन के लिए एक आइटम सांग रखा है.

    अभिषेक को लकी मानते हैं अपूर्व

    अपूर्व अपनी फ़िल्म को 25 जुलाई के आसपास रिलीज़ करना चाहते हैं लेकिन अभिषेक करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना की शूटिंग में व्यस्त हैं.

    इतने दिनों से अभिषेक का इंतज़ार कर रहे अपूर्व अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने करण जौहर से कहा कि वे अभिषेक को सिर्फ़ तीन रात के लिए उन्हें दे दें.

    अब अपूर्व लाखिया 21 जून से तीन रात अभिषेक के साथ इस गाने की शूटिंग करेंगे. अपूर्व कहते हैं- अभिषेक मेरे लिए काफ़ी भाग्यशाली रहे हैं. उन्होंने एक अजनबनी और शूटआउट ऐट लोखंडवाला में भी छोटी सी भूमिका की थी.

    इस आइटम गाने में अभिषेक का साथ देंगी एक टॉप मॉडल, जिनका नाम अभी गुप्त रखा जा रहा है.

    *****************************************************************

    अक्षय की दाढ़ी पर 'विवाद'

    सिख समुदाय को लगता है कि अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फ़िल्म सिंह इज़ किंग में बहुत छोटी दाढ़ी रखी है. धार्मिक नेताओं को ये भी डर सता रहा है कि कहीं उनके सिख फ़ैन भी अपनी दाढ़ी छोटी न करा लें.

    अक्षय कुमार एक सिख का किरदार निभा रहे हैं

    निर्माता विपुल शाह कहते हैं- हाँ, ये बात सही है कि कुछ विशेषज्ञों ने अक्षय कुमार की दाढ़ी की लंबाई पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल पहले फोटो शूट में अक्षय कुमार को बिना दाढ़ी के दिखाया गया था. हमने अपनी ग़लती समझी और इसे ठीक किया है. अक्षय ने छोटी दाढ़ी बढ़ाई.

    विपुल ने यह भी स्वीकार किया कि विशेषज्ञ ये भी मानते हैं कि अक्षय कुमार पूरी दाढ़ी रखते तो ठीक रहता. सिख समुदाय की चिंता को देखते हुए इस फ़िल्म के एक डायलॉग में यह बताने की कोशिश की गई है कि अक्षय कुमार ने छोटी दाढ़ी क्यों रखी है.

    इसी फ़िल्म में दूसरा विवाद गुरुबानी को लेकर भी है. विपुल शाह का कहना है कि व्याकरण संबंधी ग़लती के कारण ऐसा हुआ और उन्होंने इस दृश्य की दोबारा शूटिंग की भी पेशकश की थी.

    लेकिन सिख नेता गुरबचन सिंह बच्चन और उनके सहयोगियों ने फ़िल्म देखी और क्लीन चिट दे दी. उन्होंने कहा कि इसे सिर्फ़ दोबारा डब कर दिया जाए फिर से शूटिंग की आवश्यकता नहीं.

    *****************************************************************

    भूमिका की अदला-बदली

    अनिल सीनियर की फ़िल्म दिल कबड्डी क़रीब-क़रीब पूरी हो चुकी है. लेकिन रोचक बात ये है कि इस फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान और राहुल बोस एक दूसरे की भूमिका कर रहे हैं.

    राहुल ने की है कि अदला-बदली

    इस पर राहुल कुछ यूँ स्पष्टीकरण देते हैं- मुझे जो रोल पहले ऑफ़र किया गया था, वैसी भूमिका मैं पहले भी कर चुका हूँ. मुझे इरफ़ान वाली भूमिका पसंद आई. इरफ़ान को प्रोफ़ेसर की भूमिका ऑफ़र की गई थी, जो ज़्यादा चुनौतीपूर्ण थी.

    लेकिन इस कहानी में एक और ट्विस्ट है. पहले राहुल को वही भूमिका की पेशकश की गई थी, जो वे अब कर रहे है. उस समय राहुल ने इस पर विचार करने को कहा तो उन्हें दूसरी भूमिका ऑफ़र की गई.

    इस समय सुपर्ण वर्मा की एसिड फ़ैक्टरी की शूटिंग कर रहे इरफ़ान ने भी स्वीकार किया कि दोनों की भूमिका की अदला-बदली हुई है.

    *****************************************************************

    अरशद की खोज पूरी

    अपने होम प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म की अभिनेत्री ढूँढ़ने के लिए लंबे समय से जूझ रहे अरशद वारसी की खोज आख़िर समाप्त हो गई है. कोंकणा सेन से लेकर उर्वशी शर्मा तक के साथ बातचीत के बाद उनकी हीरोईन बनीं हैं दिया मिर्ज़ा.

    दिया मिर्ज़ा अरशद के साथ काम करके ख़ुश हैं

    उनकी फ़िल्म की शूटिंग जुलाई से लंदन में शुरू होने वाली है. हालाँकि अरशद अपने इस संकट पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि अपनी फ़िल्म के लिए जिस भी अभिनेत्री से अरशद ने बात की, उन्होंने ना कर दी.

    बड़ी अभिनेत्रियाँ तो पहले ही उनके साथ जोड़ी बनाने से कतराती हैं. लारा दत्ता ने फ़िल्म शॉर्ट कट में काम करने से मना कर दिया था. हालाँकि वो फ़िल्म अनिल कपूर प्रोडक्शन की थी. लेकिन मुख्य भूमिका अरशद निभा रहे थे.

    ख़ैर अरशद की खोज दिया पर आकर ख़त्म हो गई है. दिया का कहना है कि उन्हें हमेशा से ही अरशद वारसी की भूमिका पसंद है और उनकी फ़िल्म में काम करना एक सम्मान की बात है.

    और सबसे बड़ी बात ये कि दिया को फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी ख़ूब पसंद आई.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X