twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुझे और पैसों की ज़रूरत नहीं है, इतना ही काफी है - बाहुबली डायरेक्टर, राजामौली

    बाहुबली 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद एसएस राजामौली ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस कमाई से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है। बस वो काफी खुश है पर पैसे का वो कुछ नहीं करेंगे।

    |

    बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म 1250 करोड़ की कमाई करने के बाद अब 1500 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को इससे ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है।

    एक इंटरव्यू में राजामौली ने कहा कि फिल्म ने काफी सफलता कमाई और इससे ज़्यादा उन्हें और कुछ नहीं है। वो हैदराबाद में एक 2BHK फ्लैट में रहते हैं और उसी में रहेंगे।

    ss-rajamouli-tells-he-is-unfazed-baahubali-2-box-office

    राजामौली ने ये भी बताया कि मैं, मेरी पत्नी और मेरी बेटी के लिए इतना ही काफी है। हमारे पास एक गाड़ी है जिसे अक्सर मैं ही चलाता हूं। इतना ही नहीं, सूत्र बताते हैं कि कई बार तो राजामौली ऑटो से ही फिल्म के सेट पर पहुंच जाते थे।

    बाहुबली 2 की सफलता के बाद राजामौली का कहना है कि उन्हें अब और कुछ नहीं चाहिए और उनकी लाइफस्टाइल पर फिल्म की कमाई का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा ही हूं, और ऐसा ही रहूंगा। मैं ऐसे ही कंफर्टेबल हूं।

    राजामौली ने बाहुबली के अलावा मगधीरा और ईगा जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। वहीं बाहुबली को लिखा है उनके पिता केवी विजयेंद्र ने जिन्होंने बजरंगी भाईजान भी लिखी थी।

    बाहुबली भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है लेकिन सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड को अब इस बात से दिक्कत हो रही है और ज़ाहिर सी बात है कि बाहुबली की सफलता चुभेगी ज़रूर।

    वैसे जानिए बॉलीवुड को बाहुबली से क्या क्या सीखने की ज़रूरत है -

    English summary
    SS Rajamouli tells he is unfazed by Baahubali 2 box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X