twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    पहले हम झाड़ियों के पीछे कपड़े बदला करते थे: श्रीदेवी

    श्रीदेवी बता रही हैं कि पहले हीरोइनों को किन-किन दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था।

    By सुप्रिया सोगले - मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
    |
    श्रीदेवी
    Getty Images
    श्रीदेवी

    अपने फ़िल्मी करियर में श्रीदेवी ने बरसात में फ़िल्माए गानों से धूम मचाई थी.

    इनमें चांदनी 'फ़िल्म' में 'लगी आज सावन...', 'चालबाज़' में 'ना जाने कहां से आई है' और 'मिस्टर इंडिया' में 'काटे नहीं कटते' गाने बहुत हिट रहे हैं.

    'श्रीदेवी की नकल नहीं की है '

    बिग बी क्यों नहीं बन पाए 'बाहुबली' का हिस्सा

    पर श्रीदेवी को बारिश में गानों का फ़िल्माया जाना किसी यातना से कम नहीं लगते थे.

    बीबीसी से बातचीत में श्रीदेवी ने अपने बरसात के गानों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "बरसात के गाने यातना हैं. मैं उनका कतई आनंद नहीं ले सकती क्यूंकि अधिकतर उन गानों को फ़िल्माते वक़्त मैं बीमार हो जाती थी."

    अक्षय खन्ना, श्रीदेवी और नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी
    Getty Images
    अक्षय खन्ना, श्रीदेवी और नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी

    वरदान बनी वैनिटी वैन

    कई दशकों से फ़िल्मों में काम कर रही श्रीदेवी को बदली हुई फ़िल्म इंडस्ट्री अच्छी लगती है.

    उनके मुताबिक, आज की अभिनेत्रियों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं में वरदान है वैनिटी वैन.

    श्रीदेवी कहती हैं, "आज की महिला अदाकारा के लिए वैनिटी वैन वरदान है. हमारे वक़्त ऐसी कोई सुविधा नहीं हुआ करती थी. पेड़ों/ झाड़ियों के पीछे या बस के पीछे हम कपड़े बदला करते थे."

    श्रीदेवी ने बताया की शौचालय की कमी की वजह से वो शूटिंग के दौरान पूरे दिन पानी भी नहीं पिया करती थीं.

    वहीं अगर किसी सीन के 10 रीटेक हो जाएं तो निर्माता महंगी रील ख़त्म होने के दबाव में आ जाता था, पर आज वो दिक्कतें नहीं हैं.

    श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जाह्नवी के साथ
    Getty Images
    श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जाह्नवी के साथ

    जाह्नवी के भविष्य पर जल्दबाज़ी नहीं

    श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही फ़िल्मों में कदम रखने वाली हैं.

    हालांकि उन्हें लगता है कि जाह्नवी के भविष्य को लेकर बातें करना जल्दबाज़ी होगी.

    ऐसी भी खबरें आई थीं कि जाह्नवी रणबीर कपूर को बहुत पसंद करती हैं, लेकिन श्रीदेवी कहना था,"ये सब खबरें बहुत ही परेशान करती हैं और ये बातें महत्व देने योग्य नहीं हैं."

    फ़िल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के पांच साल के बाद श्रीदेवी शक्तिशाली माँ के क़िरदार में नज़र आएंगी फ़िल्म 'मॉम' में.

    फ़िल्म में अक्षय खन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Sridevi reveals how film Industry have changed over decades and how earlier actresses has to go through many problems.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X