twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    श्रीदेवी का शव भारत लाने की तैयारी शुरू

    By Bbc Hindi
    |
    श्रीदेवी
    Getty Images
    श्रीदेवी

    बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शव भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है.

    दुबई पुलिस ने भारत के दुबई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास और श्रीदेवी के परिवार को वो दस्तावेज़ सौंप दिया है ताकि वो श्रीदेवी के शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे.

    श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया था.

    शुरू में कपूर परिवार के क़रीबी सूत्रों के हवाले से श्रीदेवी की मौत की वजह 'कार्डिएक एरेस्ट' बताई गई थी, लेकिन सोमवार को दुबई पुलिस ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि श्रीदेवी की मौत की वजह बाथटब में 'दुर्घटनावश डूबने' से हुई.

    https://twitter.com/cgidubai/status/968409653410451458

    श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए एक विशेष विमान पहले से ही दुबई में मौजूद है, लेकिन मामला दुबई के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को सौंपे जाने के बाद ये साफ़ नहीं हो पा रहा था कि शव भारत आने में कितनी देर होगी.

    दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में प्रॉसिक्यूशन एजेंसी और दुबई पुलिस दोनों अलग-अलग विभाग हैं और ये स्वतंत्र रूप से अलग-अलग काम करते हैं.

    मंगलवार को दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, "दुबई पुलिस ने वाणिज्य दूतावास और पारिवारिक सदस्यों को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सौंपने संबंधी दस्तावेज सौंप दिए हैं ताकि शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके."

    https://twitter.com/DXBMediaOffice/status/968088804375580672

    दुबई में आख़िर हो क्या रहा है?

    सऊदी न्यूज़ वेबसाइट गल्फ़ न्यूज़ के मुताबिक़ दुबई पुलिस ने मंगलवार को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से थाने में पूछताछ की.

    पुलिस ने उनका बयान लिया और इसके बाद ही उन्हें वापस होटल लौटने की इजाज़त दी गई.

    खलीज टाइम्स कहता है कि श्रीदेवी की मौत के तीसरे दिन उनका पार्थिव शरीर दुबई के शवगृह में है.

    पुलिस ने ये मामला दुबई के प्रोसिक्यूशन ऑफ़िस (अभियोजन कार्यालय) को भेज दिया है.

    श्रीदेवी
    Getty Images
    श्रीदेवी

    सऊदी अरब में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने इससे पहले ट्वीट किया, "श्रीदेवी के असामयिक निधन में मीडिया की दिलचस्पी समझी जा सकती है. लेकिन अफ़वाहों से मदद नहीं मिल पा रही है."

    "हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत भेजे जाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

    "हम श्रीदेवी के परिवार और उनके दूसरे शुभचिंतकों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. हम उनकी तकलीफ़ समझ सकते हैं. ऐसे मामलों में हमारा अनुभव कहता है कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो-तीन लग सकते हैं."

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Sridevi’s body to be released and flown back to Mumbai today. The actress passed away in 25th Feb 2018.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X