twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हरिद्वार में श्रीदेवी की अस्थियां विर्सजित, बोनी कपूर के साथ पहुंचे अनिल कपूर

    By Shweta K
    |

    Recommended Video

    Sridevi: Boney Kapoor IMMERSES Sridevi's ashes at Haridwar; Watch video | FilmiBeat

    आज श्रीदेवी को गुजरे 13 दिन बीत चुके हैं और बोनी कपूर, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा और बाकी परिवार के सदस्य श्रीदेवी की अस्थियां विर्सजित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे।आज हरिद्वार के वीआईपी पय्यार घाट पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचे। ANI ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।

    इस दौरान बोनी कपूर, अनिल कपूर के अलावा पारिवारिक मित्र अमर सिंह भी कपूर परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे।रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी का परिवार हरिद्वार में कुछ और दिन रह सकता है और इसके बाद 16वीं के लिए हरिद्वार से पूरा परिवार चेन्नई के लिए रवाना होगा।

    sridevi-ashes-immersed-in-haridwar-by-boney-kapoor-anil-kapoor-manish-malhotra

    वहां प्रार्थना सभा के अलावा भी कुछ और रश्मों को निभाया जाएगा। हाल में ही बोनी कपूर और उनकी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर श्रीदेवी की अस्थियां विर्सजित करने के लिए रामेश्वरम पहुंचे थे। आपको बता दें कि 24 फरवरी को दुर्घटनावश बाथटब में डूब जाने से श्रीदेवी का निधन हो गया।

    पहले डॉक्टर्स ने ये कहा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताया गया उनकी मृत्यु दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई है। आपको बता दें कि श्रीदेवी को किसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी नहीं थी। वो अपनी मृत्यु क एक दिन पहले तक घर की शादी में काफी इंज्वॉय करती नजर आ रही थीं।

    श्रीदेवी की अचानक मृत्यु से पूरा देश सदमे में चला गया और अभी भी हर किसी के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 50 सालों का करियर था और वो बॉलीवुड की सबसे हिट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं।

    English summary
    sridevi ashes immersed in haridwar by boney kapoor anil kapoor manish malhotra.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X