twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सूर्यवंशी बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अक्षय कुमार की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

    |

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी ने महज पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म भारत ही नहीं, ओवरसीज में भी बढ़िया कमाई कर रही है। लेकिन बता दें, फिल्म अभी भी हिट या सुपरहिट नहीं हुई है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी एक बड़े बजट पर बनी फिल्म है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा।

    फिल्म एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा के अनुसार, फिल्म बजट और कलेक्शन को देखा जाए.. तो 140 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ऐवरेज, 160 करोड़ के साथ सेमी-हिट, 175 करोड़ के साथ हिट, 200 करोड़ के साथ सुपरहिट और 225 करोड़ पार जाने पर ब्लॉकबस्टर मानी जाएगी।

    sooryavanshi-budget-and-box-office-details

    अजय देवगन- रोहित शेट्टी की सिंघम 3 इस रियल घटना से जुड़ेगी, सूर्यवंशी में छिपा है बड़ा हिंटअजय देवगन- रोहित शेट्टी की सिंघम 3 इस रियल घटना से जुड़ेगी, सूर्यवंशी में छिपा है बड़ा हिंट

    सूर्यवंशी 130 करोड़ के लगभग के बजट पर बनी फिल्म है। हालांकि फिल्म ने बजट का बड़ा हिस्सा सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स से निकाल लिया है। लेकिन हिट और फ्लॉप का फैसला थियेट्रिकल कमाई से ही किया जाता है।

    भारत में कमाई

    भारत में कमाई

    फिल्म ने पांच दिनों में जहां भारत में 102.81 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। सूर्यवंशी ने शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़, सोमवार को 14.51 करोड़ और मंगलवार को 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    इतने में बिके राइट्स

    इतने में बिके राइट्स

    रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी की सैटेलाइट राइट्स ज़ी सिनेमा और डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 65-65 करोड़ में बेचे गए हैं। यानि की फिल्म ने कुल 130 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है।

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 152 करोड़ का धमाकेदार आंकड़ा पार कर लिया है।बता दें, फिल्म ना सिर्फ भारत में, बल्कि ओवरसीज में भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।

    ओवरसीज में सूर्यवंशी

    ओवरसीज में सूर्यवंशी

    ओवरसीज में फिल्म ने शुक्रवार को 8.10 करोड़, शनिवार को 8.58 करोड़, रविवार को 7.90 करोड़, सोमवार को 3.60 और मंगलवाल को लगभग 3.20 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। यानि की सूर्यवंशी ने ओवरसीज में 5 दिनों में 31.39 करोड़ की कमाई कर ली है।

    अक्षय कुमार का रिकॉर्ड

    अक्षय कुमार का रिकॉर्ड

    अक्षय कुमार की अब तक 10 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जबकि सूर्यवंशी 11वीं फिल्म बन सकती है।

    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 200 करोड़ पार करने वाली अक्षय कुमार की फिल्में हैं- टॉयलेट एक प्रेम कथा, गुड न्यूज, हाउसफुल 4, मिशन मंगल, 2.0 (हिंदी), एयरलिफ्ट, रुस्तम, केसरी , पैडमैन और जॉली एलएलबी 2..

    रोहित शेट्टी का रिकॉर्ड

    रोहित शेट्टी का रिकॉर्ड

    सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं, बल्कि निर्देशक रोहित शेट्टी भी इस फिल्म से धमाकेदार रिकॉर्ड बना रहे हैं।

    सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की नौवीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। रोहित शेट्टी की 100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्में हैं- गोलमाल 3, बोल बच्चन, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम रिटर्न्स, दिलवाले, गोलमाल अगेन, सिंबा..

    English summary
    Sooryavanshi budget and box office collection details- Akshay Kumar and Rohit Shetty's film have to cross 200 crore to become blockbuster.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X