twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सूरज को आर्थर जेल में आखिर कब तक रखेंगे?

    |

    जिया खान के सुसाइड केस के बाद से सूरज पंचोली की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी है। जिया खान की मां के सूरज पर जिया को मारने पीटने और उसके साथ रेप करने का केस दर्ज कराने के बाद से सूरज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया कहा गया कि 13 जून तक सूरज हिरासत में रहेंगे लेकिन तब से लेकर अभी तक सूरज को मुंबई के आर्थर जेल में बंद किया गया है। आर्थर जेल में सूरज से मिलने उनकी बहन सना हाल ही में गयीं तो उन्हें सूरज ने काफी अच्छी तरह से मिले और सूरज ने ये भी कहा कि वो ठीक हैं लेकिन वो जल्द से जल्द बाहर आना चाहते हैं। सूरज से मिलने से पहले जिया काफी परेशान थीं कि सूरज पता नहीं कैसे रह रहा होगा जेल में। लेकिन उससे मिलने के बाद सना को हिम्मत आई की सूरज बहुत हिम्मत के साथ परिस्थितयों का सामना कर रहा है।

    सना ने बताया कि जब वो सूरज से मिलने जा रही थीं तब उन्हें पहले तो बहुत डर लग रहा था कि उनका भाई ना जाने किस हालात में होगा और उसके साथ किस तरह का बर्ताव हो रहा होगा। लेकिन जब वो जेल में सूरज से मिलीं तो उन्हें पता चला कि सूरज इन परिस्थितियों का डटकर सामना कर रहे हैं और वो शारीरिक और मानसिक रुप से बिल्कुल ठीक हैं। सना ने बताया कि सूरज ने उनसे बात की और कहा कि वो पाप (आदित्य पंचोली) से कहें कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और पुलिस के सामने कुछ भी कबूल नहीं किया है।

    जिया खान के 6 पन्नों के सुसाइड लैटर ने ही सूरज को इस पूरे केस में घेर लिया है और कहा जा रहा है कि सूरज के ऊपर घरेलू हिंसा का भी आरोप लग सकता है क्योंकि जिया और सूरज एक साथ लिव इन में रह रहे थे। सूरज पंचोली को लेकर जिया की मां जरीन ने काफी सारे आरोप लगाए हैं। आइये जानते हैं कैसे फंसे सूरज इस मामले में।

    English summary
    Sooraj Pancholi is kept in Arthur Jail with other criminals. Sooraj Pancholi sister Sana recently went to meet him and after meeting him she said Sooraj is handling the situation very well. She said that Sooraj will soon come out of the jail.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X