twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सोनू सूद की सबसे बड़ी मदद, केरल में फंसी सिलाई करने वालीं 177 लड़कियों को कराया एयरलिफ्ट

    |

    कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेल्पलाइन जारी कर लोगों की राह और आसान की। वह स्टूडेंट से लेकर वर्कर्स की लगातार मदद कर रहे हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर सोनू सूद की लगातार वाहवाही हो ही है। यही नहीं, अब एक्टर ने केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट किया और उन्हें उड़ीसा पहुंचाया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के एर्नाकुलम में फंसी करीब 177 लड़कियों की मदद करने के लिए सोन सूद आए आए हैं। उन्होंने इन बच्चियों को एयरलिफ्ट किया है जोकि एक लोकल फैक्ट्री में सिलाई व कढ़ाई जैसा काम करती थीं।

    'मसीहा' सोनू सूद का स्ट्रगल: 420 रु का लोकल ट्रेन का पास हुआ वायरल, शुरुआत में सुनने पड़े थे ताने'मसीहा' सोनू सूद का स्ट्रगल: 420 रु का लोकल ट्रेन का पास हुआ वायरल, शुरुआत में सुनने पड़े थे ताने

    कोरोना संकट के बीच तमाम छोटी बड़ी फैक्ट्रियां व काम धंधे बंद हुए हैं। ऐसे में ये लड़कियां कोविड19 के बीच वहां फंसी हुई हैं। काम न होने के चलते वहां रहना इन लड़कियों के लिए कठिन हो रहा था। जैसे ही इस बारे में एक्टर सोनू सूद को जानकारी मिली उन्होंने कोच्चि और भुवनेश्वर एयरपोर्ट को ऑपरेट करवाने के लिए सरकार से अनुमति ली और इस काम का खुद पूरा जिम्मा संभाला।

    English summary
    Sonu Sood airlifted 177 girls from Kerala to odisha in coronavirus lockdown
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X