twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'अज़ान' से नींद खुलने पर भड़के सोनू निगम..बोले बंद हो ये गुंडागर्दी

    सोनू निगम ने अज़ान से नींद खुलने पर ट्वीट करते हुए कहा है कि कब जबरदस्ती धर्म का पालन करने की आजादी खत्म होगी।

    By Shweta
    |

    पॉपुलर सिंगर सोनू निगम अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। आज सुबह सुबह लगभग 5:30 बजे से उन्होंने ट्वीट करना शुरू किया और लगातार कई ट्वीट किया।उन्होंने सुबह 5:30 बजे अज़ान की वजह से नींद खुलने पर कहा कि वो मुस्लिम नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें सुबह 5:30 उठना पड़ता है।

    उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ये धर्म की जबरदस्ती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब इस्लाम धर्म की स्थापना हुई तब लाउडस्पीकर नहीं था। एडिसन के आविष्कार के बाद इसे क्यों अज़ान में शामिल कर लिया गया।इसके बाद सोनू निगम लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

    sonu-nigam-tweets-against-azaan-call-says-when-this-forced-religiousness-will-end

    उन्होंने लोगों से ट्विचर पर क्रियेटिव हैशटैग भी सुझाने को कहा ताकि इस ओर लोगों का ध्यान जा सके। साथ अपने एक और ट्विट में उन्होंने 'गुंडागर्दी है बस' भी लिखा है। इसके बाद सोनू निगम एक बार फिर कंट्रोवर्सी में घिर चुके हैं।

    कोई उनसे पूछ रहा है कि मंदिर में जोर जोर से बजने वाले गाने के बारे में भी याद दिलाया और साथ ही ये भी कहा है कि वो मुस्लिम विरोधी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

    English summary
    Sonu Nigam tweets against Azaan Call says when will this religiousness will end.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X