twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सोनम कपूर ने नेपोटिज़्म पर ताना मारने वालों को दिया करारा जवाब - हम विरासत संभालते हैं

    |

    सोनम कपूर ने सांवरिया के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद कुछ बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों के साथ करियर में आगे बढ़ी। लेकिन सोनम का मानना है कि इस दौरान उन्होंने जिस चीज़ का सहारा नहीं लिया था वो है अनिल कपूर का नाम।

    गौरतलब है कि स्टार किड्स पर हमेशा से ही नेपोटिज़्म यानि कि भाई - भतीजावाद का इल्ज़ाम लगता है और अब सोनम कपूर ने इसके बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि अब स्टार किड्स पर बिल्कुल भी प्रेशर नहीं है।

    sonam-kapoor-opens-up-on-nepotism-and-dad-anil-kapoor-not-helping-her-for-work

    सोनम ने बताया कि अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से है और लोगों को लगता है कि इससे हमारी मदद होती है तो ये हमारे कंधों पर बहुत बड़ी जि़म्मेदारी भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने बहुत मेहनत से अपना नाम कमाया है और वो ऐसा कुछ नहीं कर सकतीं जिससे कि उनके पिता के स्टारडम पर कोई आंच आए।

    साथ ही सोनम ने विरासत और भाई - भतीजावाद के बीच एक लकीर भी खींची। उन्होंने बताया कि उनके पिता काम के सिलसिले में भी किसी से उनका नंबर नहीं शेयर करते हैं। उन्होंने बताया कि अगर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म है तो स्टार किड्स के ऊपर ज़िम्मेदारी भी है। उनकी तुलना हमेशा उनके माता पिता से की जाती है।

    सोनम ने लोगों को ताना मारते हुए कहा कि जो लोग नेपोटिज़्म की बात करते हैं वो ज़रा एक बार शब्द कोश उठाकर इसका मतलब भी पढ़ लें। अब सोनम का ये ताना किसको था पता नहीं लेकिन वो हमेशा ही काफी बोल्ड बयान देकर मुसीबतों में आती रहती हैं।

    English summary
    Bollywood Star Kids face a lot of flak for nepotism and Sonam Kapoor advocates herself on not taking help from Anil Kapoor. Sonam asked people who speak against nepotism to look up for the meaning of the word in a dictionary.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X