twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Pics: जानिये सोनाक्षी के लिए कौन से किरदार थे आसान

    |

    बॉलीवुड में 2010 में दबंग फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। अभी तक उन्होंने कुल छह फिल्में की है जिसमें से सन ऑफ सरदार इस दीवाली रिलीज होने वाली है इसके अलावा उनकी सांतवीं फिल्म लुटेरा की भी शूटिंग चल रही है और बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल यानी 2013 में रिलीज होगी। इसमें सोनाक्षी रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी। सोना का कहना है कि लुटेरा फिल्म में उन्होंने जो किरदार निभाया है वो उनके द्वारा निभाये गये किरदारों में सबसे कठिन है।

    सोनाक्षी ने अभी तक दबंग, राउडी राठौर, ओह माई गॉड, जोकर, दबंग 2 और सन ऑफ सरदार में काम किया है। इन सभी में सोनाक्षी ने एक टिपिकल हिरोइन का किरदार किया है लेकिन लुटेरा में उनका किरदार कुछ अलग है। सोनाक्षी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लुटेरा मेरे चरित्र के अनुसार काफी कठिन रही है। उम्मीद है कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी। साथ ही उन्होंने निर्देशक विक्रमादित्य के बारे में बताते हुए कहा कि विक्रमादित्य के साथ काम करना बहुत ही मुश्किल काम है।

    लुटेरा फिल्म अगले साल रिलीज होगी और उनकी अगली फिल्म सन ऑफ सरदार इस दीवाली रिलीज होगी। सन ऑफ सरदार में सोनाक्षी सिन्हा पहली बार अजय देवगन के साथ नज़र आएंगी। सन ऑफ सरदार के बाद इस साल के अंत में सोनाक्षी और सलमान खान की फिल्म दबंग 2 रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि दबंग की तरह दबंग 2 भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी। साथ ही सन ऑफ सरदार से सोना को काफी उम्मीदें हैं। आइये देखते हैं कि अब तक के कौन कौन से किरदार सोना ने निभाये हैं और उन्हें कितना पसंद किया गया।

    English summary
    Sonakshi Sinha says that her upcoming movie Lootera was very difficult. Her role in this movie is very different and she finds her role the most difficult one. Her movie Son Of Sardaar will soon hit the theaters and she is looking forward for another hit
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X