twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विदेशों मे सन ऑफ सरदार हिट लेकिन जब तक से कड़ी टक्कर

    |

    Son Of Sardaar
    ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के अनुसार अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' विदेशों मे अभी तक रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्मों से कई गुना बेहतर है। यूनाइटेड किंगडम में 'सन ऑफ सरदार' फिल्म ने अभी तक कुल 68.14 लाख का बिजनेस किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में अभी तक फिल्म ने कुल 49.1 लाख का बिजनेस किया। इतना अच्छा बिजनेस करने के बावजूद सन ऑफ सरदार अभी भी जब तक है जान से काफी पीछे है।

    फीजी में 'सन ऑफ सरदार' ने अभी तक कुल 4.54 लाख का बिजनेस किया है। वहीं न्यूजीलैंड में सन ऑफ सरदार ने कुल 23,023 का बिजनेस किया है। दूसरी तरफ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की जब तक है जान ने न्यूजीलैंड में हॉलीवुड फिल्मों तक को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड मे जब तक है जान ने एक इतिहास बनाया है। वहां पर ये पहली हिन्दी फिल्म है जो नंबर वन की पॉजीशन पर है।

    फिल्हाल भले ही 'जब तक है जान' से 'सन ऑफ सरदार' पीछे हो लेकिन अभी तक बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप का तमगा इसे नही मिला है। दीवानली पर रीलीज हुई इन दोनों फिल्मों को देखने को हर शाम भीड़ जमा हो रही है। जहां एक ओर शाहरुख के रोमांस के दीवानें जब तक है जान के देखने को पागल हो रहे हैं वहीं अजय देवगन की कॉमेडी को देखने को भी लोग बेकरार हैं। हालांकि सन ऑफ सरदार को क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लेकिन इसके बावजूद दर्शकों में इसका क्रेज कम नहीं है।

    फिल्हाल हमारी यही दुआ है कि सन ऑफ सरदार और जब तक है जान दोनों को इस दीवाली अच्छा कलेक्शन मिले। वैसे भी इन दोनों फिल्मों ने आखिर लोगों को दीवाली का डबल बोनान्जा तो दे ही दिया है।

    English summary
    Son Of Sardaar is better than Ajay Devgan starrers released in the past in Overseas, but the clash with Jab Tak Hai Jaan has hit the film hard. As of now both the movies are getting good collection in India as well as Overseas market.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X