twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    14 साल बाद पूरी होने जा रही है ये अधूरी फिल्म....एक धमाकेदार बायोपिक!

    |

    14 साल पहले जिसने भी परदे पर कारगिल शहीद विक्रम बत्रा को देखा था वो उनके बारे में और जानने की इच्छा ज़रूर रखता होगा। एलओसी नाम की जेपी दत्ता की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था।

    और अब सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा पर एक बायोपिक करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल के युद्ध में एक सिपाही को बचाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी

    sidharth-malhotra-play-kargil-martyr-vikram-batra-biopic

    एलओसी में उनकी लड़ाई को काफी विस्तृत तौर पर दिखाया गया लेकिन 24 साल के इस लड़के की ज़िंदगी के बारे में लोग हमेशा से कुछ और भी जानना चाहते हैं। जिस सिपाही के लिए विक्रम शहीद हुए, उसकी गोली अपने सीने पर लेने की वजह ये थी कि वो सिपाही बीवी बच्चे वाला था।

    इसलिए विक्रम ने बिना वक्त गंवाए उसे बचाया और अपनी जान की बाज़ी लगा दी। विक्रम के नेतृत्व में कारगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल सहित कई चोटियां भारत ने वापस जीती थीं।

    अब सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बायोपिक का हिस्सा हैं। ये सिद्धार्थ की लगातार दूसरी आर्मी फिल्म होगी। अय्यारी में भी वो एक आर्मी ऑफिसर बने हैं।

    वैसे बॉलीवुड में इस समय कई बायोपिक बन रही हैं। जानिए इन आने वाली फिल्मों के बारे में -

    English summary
    Sidharth Malhotra to play Kargil martyr in next?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X