twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कुछ इस तरह से छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा..देखें PICS

    सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर न्यूजीलैंड में छुट्टी मना रहें हैं । जानिए उन्होंने अपनी इस ट्रिप में क्या क्या खास किया...

    By Goldi
    |

    इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर न्यूजीलैंड में छुट्टी मानाने गए हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की।

    Sidharth Holidays In New Zealand

    सिद्धार्थ की तस्वीरों से लग रहा है कि वह न्यूजीलैंड में अपनी छुट्टियों का बेहद लुत्फ उठा रहें हैं। सिद्धार्थ ने चोपर के जरिये क्राइस्टचर्च को घूमा उसके बाद रिची McCaw रग्बी भी खेली। बता दें रिची McCaw रग्बी के सबसे बड़े खिलाड़ हैं। वह अब तक रग्बी में न्यूजीलैंड को दो बार वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ।

    इतना ही नहीं आपको बता दें, न्यूजीलैंड में एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ का स्वागत करने के लिए पूर्व क्रिकेटर्स, स्टीफेन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम पहुंचे थे। इन दोनों क्रिकेटर्स ने सिद्धार्थ का स्वागत क्रिस्टचर्च एयरपोर्ट पर किया। न्यूजीलैंड में सिद्धार्थ की यह दूसरी ट्रिप है।

    न्यूजीलैंड हॉलिडे ट्रिप के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने काफी उत्साह से बताया 'इस खूबसूरत देश में वापस आकर बहुत खुशी हो रही है, मेरी यात्रा की शुरुआत बहुत शानदार रही है। एयरपोर्ट पर स्टीफेन औरब्रेंडन ने बड़ी गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया।

    मैं बच्चों को मेरे गाने पर डांस करता देखकर बहुत खुश हूं, ये एक बहुत बड़ा सरप्राइज है।इस खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए मैं अब और इंतज़ार नहीं कर सकता'। सिद्धार्थ फिलहाल न्यूजीलैंड टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। वह इस देश की खूबसूरती और आतिथ्य की अक्सर सराहना करते हैं।

    बात दें, सिद्धार्थ की यह न्यूजीलैंड में दूसरी हॉलिडे ट्रिप है इससे पहले वह 2015 में भी आ चुके हैं।

    English summary
    Sidharth Malhotra holidays in New Zealand & meets former rugby captain Richie McC.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X