twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'नाइट एंड डे' का रीमेक 'बैंग बैंग' के लिए कलम चला रहे हैं टायरवाला

    |

    सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बैंग बैंग' बनने से पहले ही काफी चर्चित हो गयी है वजह है फिल्म के हीरो रितिक रोशन का इसी फिल्म के एक्शन सीन को करते हुए बुरी तरह से चोटिल होना जिसकी वजह से उनके ब्रेन का बड़ा ऑप्रेशन होना तो वहीं हाल ही फिल्म की हिरोईन कैटरीना का भी फिल्म के एक सीन को करते समय घायल होना। अब आप ही बताइये जिस फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के हीरो-हिरोईन इस तरह घायल हो जायें तो फिल्म तो चर्चा में आयेगी ही ना।

    Video: तलाकशुदा रितिक ने खुलेआम किया कैटरीना से इश्क..

    खबर है कि फिल्म 'बैंग बैंग' की पटकथा और संवाद का लेखन उत्कृष्ट लेखकों की टीम कर रही है। फिल्म 'कहानी' की पटकथा का सह-लेखन करने वाले सुजोय घोष और सुरेश नायर ने 'बैंग बैंग' की पटकथा लिखी है। फिल्म के संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं।" टायरवाला ने वर्ष 2008 में अपनी निर्देशित फिल्म 'जाने तू..या जाने ना' से खूब तारीफें बंटोरी थीं और वह उम्मीद करते हैं कि 'बैंग बैंग' में उनके संवाद दर्शकों को फिल्म से बांधेंगे।

    वैसे आपको बता दें कि फिल्म 'बैंग-बैंग' हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' का रीमेक है, जिसके हीरो-हिरोईन एक्शन करते हैं, पागलों की तरह डांस करते हैं और एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। फिल्म बैंग-बैंग में यही सब रितिक और कैटरीना भी करने वाले हैं। फिल्म के लिए कैट-रितिक ने स्पेशल तैयारियां भी की हैं। फिल्म का निर्माण सलाम नमस्ते, अंजाना-अंजानी, बचना ए हसीनों जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द कर रहे हैं। फिल्म को यूरोप में शूट किया जा रहा है। फिल्म में संगीत विशाल-शेखर का है और यह बहु-प्रतीक्षित फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है।

    English summary
    Director Siddharth Anand has a stellar team of writers to thank for the screenplay and dialogues of his next project "Bang Bang", which stars Hrithik Roshan and Katrina Kaif.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X