twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रोमांटिक फिल्मों की दीवानी श्रृद्धा को नहीं पसंद विलेन पापा!

    |

    श्रृद्धा कपूर जो कि आशिकी 2 फिल्म के साथ अपने करियर की एक नयी शुरुआत कर रही हैं का कहना है कि उन्हें अपने पापा शक्ति कपूर को निगेटिव किरदार में देखना कभी भी पसंद नहीं रहा। वो जब भी अपने पापा को निगेटिव किरदारों में देखती थीं तो उनसे नाराज होकर उनपर चिल्लाया करती थी। श्रृद्धा ने ये भी बताया कि जब वो चिल्लाती थीं और गुस्सा करती थीं तब उनकी मां उन्हें समझाती थीं कि शक्ति कपूर यानी उनके पापा तो सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं। सच में थोड़े ना वो ऐसा बुरा काम कर रहे हैं। शक्ति कपूर वैसे भी बॉलीवुड में अपने निगेटिव किरदारों को लेकर ही काफी फेमस रहे हैं।

    श्रृद्धा कपूर ने अपनी फिल्म आशिकी 2 के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें मस्ती भरी और मजाकिया फिल्में बेहद पसंद हैं। इसीलिये पापा शक्ति कपूर द्वारा किए जाने वाले निगेटिव किरदारों को वो बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। श्रृद्धा ने कहा "मैं मुझे उनकी हास्य भूमिकाएं बेहद पसंद हैं। असल जिंदगी में भी वह बेहद मजाकिया हैं। मैं उनके खलनायक बनने को लेकर उनपर चिल्लाया करती थीं। मुझे इससे दुख होता था। लेकिन बाद में मेरी मां ने मुझे समझाया कि वह तो केवल अभिनय कर रहे हैं।"

    मीडिया से बात करते हुए श्रृद्धा कपूर ने ये भी कहा कि उनके पिता और उनकी मासी यानी पद्मिनी कोल्हापुरी उन्हें अक्सर कहते थे कि मेरे पिता का नजरिया बेहद दिलचस्प है। श्रृद्धा कपूर ने ये भी कहा कि कि उनके घर पर अक्सर फिल्मों पर ही बातें होती थीं क्योंकि उनकी मासी यानी पद्मिनी कोल्हापुरी भी एक्ट्रेस रही हैं और उनके पिता शक्ति कपूर भी। एक तरफ जहां श्रृद्धा कपूर को रोमांटिक फिल्में पसंद हैं वहीं उनके पिता एक विलेन के रुप में बेहद फेमस रहे हैं।

    आइये और जानते हैं श्रृद्धा कपूर के बारे में।

    English summary
    Shraddha Kapoor says that always hates the negative roles that her father Shakti Kapoor used to play. Shraddha Kapoor said that she used to shout on her father when he plays such villain roles in movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X