twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    9 स‍ितंबर तक NCB की रिमांड पर शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल, अब रिया पर कसता शिकंजा

    |

    सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गिरफ्तार किया था। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और NCB ने दोनों की 7 दिनों की रिमांड की मांग की। शौविक की ओर से सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में पक्ष रखा। इसके बाद अदालत ने शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरंडा को 9 सिंतबार तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोप ड्रग पेडलर कैजान को भी 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है।

    सुशांत के घर पहुंची सीबीआई टीम, बहन मीतू और एम्स के डॉ भी साथ- फिर री-क्रिएट किया जाएगा क्राइम सीनसुशांत के घर पहुंची सीबीआई टीम, बहन मीतू और एम्स के डॉ भी साथ- फिर री-क्रिएट किया जाएगा क्राइम सीन

    वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती भी ड्रग एंगल को लेकर लगातार चर्चा में हैं। सीबीआई पूछताछ के बाद एनसीबी भी जल्द समन भेज सकती है। टाइम्स नाऊ की माने तो एनसीबी रिया चक्रवर्ती को कल समन भेज सकती हैं। वहीं दूसरी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि रिया को इस केस में एनसीबी भाई शौविक की तरह गिफ्तार कर सकती है। हाल में ही एनसीबी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने शौविक व उनके सहयोगियों को ठोस सबूतों के अधार पर गिरफ्तार किया।

    एनसीबी ने कहा कि उनके पास शौविक व अन्य आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं। चैट के अलावा पैसों की लेन-देन के सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स आदि हैं। इन आरोपियों ने ड्रग खरीदें व बेचने में भी शामलि थे।

    वहीं शौविक के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में दलीलें रखी कि एनसीबी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है, इसीलिए नारकोटिक्स को रिमांड नहीं दी जानी चाहिए।

    English summary
    Showik Chakraborty and Samuel Miranda 4 Days NCB custody rhea chakraborty summon soon in sushant case drug angle
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X