twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दिशा सालियान केस - बिल्डिंग से गिरते ही सब गाड़ी में बैठकर भाग गए, पुलिस ने नहीं रोका, स्टिंग ऑपरेशन

    |

    दिशा सालियान केस में रिपब्लिक टीवी ने चार बड़े स्टिंग ऑपरेशन किए हैं जिससे इस मामले में कुछ बेहद हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। और इन खुलासों के बाद पुलिस के सामने कुछ बेहद कड़े सवाल खड़े किए जाने चाहिए।

    रिपब्लिक टीवी की इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने 62 दिनों तक इस मामले में कुछ नहीं किया। जितने लोग उस वक्त घर में मौजूद थे उन सभी को जाने दिया गया। उनकी प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के बहुत सारे निशान थे। वहीं पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड ने दिशा की बॉडी को लेकर अलग अलग बयान दिए हैं।

    shocking-disha-salian-dead-body-was-outside-building-compound-sting-operation-reveals

    मुंबई पुलिस कह चुकी है कि दिशा सालियान ने सुसाइड किया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि मामले की जांच अब शुरू हुई है। तो सवाल ये है कि बिना पूछताछ के मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड कैसे कहा?

    एक फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने रिपब्लिक टीवी को बताया कि क्राईम सीन के पहले मिनट से पूरे मामले में पुलिस की ओर से गलतियां ही गलतियां हैं। यहां तक कि पोस्टमार्टम भी दो दिन बाद किया गया जो कि बिल्कुल गलत था। वहीं सैंपल भी नहीं लिए गए। जिसने भी ये केस हैंडल किया वो पुलिस विभाग पर धब्बा है।

    (यदि आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो, तो अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। हेल्पलाइन- COOJ मेंटल हेल्थ फाउंडेशन: 0832-2252525, स्नेहा - 044-24640050/ 044-24640060, परिवर्तन: +91 7676 602 602 )

    English summary
    Republic TV’s sting operation reveals, Disha Salian’s body was outside compound. Police intially lied. Read shocking revelations.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X