Just In
- 57 min ago
'द इंटर्न' रीमेक से OUT हुईं दीपिका पादुकोण? धमाकेदार प्रोजेक्ट से आई बड़ी खबर!
- 2 hrs ago
'RRR' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए हैं तैयार ,जी5 पर बिना किसी अधिक खर्च के साथ !
- 2 hrs ago
धाकड़ फिल्म रिव्यू- एक्शन से भरपूर, लेकिन सिरदर्द है कंगना रनौत की ये फिल्म
- 8 hrs ago
भूल भुलैया 2 फिल्म रिव्यू- पूरी तरह से कार्तिक आर्यन की है ये हॉरर कॉमेडी, करते हैं इंप्रेस
Don't Miss!
- News
ओलंपिक खिलाड़ी लोलो जोन्स ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- ' बंद करो चिढ़ाना,मैं शादी से पहले सेक्स नहीं करूंगी'
- Automobiles
टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक माॅडल में सफर करते दिखे रतन टाटा, लोगों ने की सरल व्यक्तित्व की जमकर तारीफ
- Finance
कमाल का दिन : Tata के शेयर आज करा रहे तगड़ी कमाई, जानिए कितना
- Technology
क्या आपका फेसबुक अकाउंट हो गया है हैक, तो ऐसे करें रिकवर
- Lifestyle
सपने में पानी का दिखाई देना देता है धन का संकेत, जानें कब मिलते हैं अशुभ परिणाम
- Travel
मानसून के सीजन में इन खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का मजा
- Education
Govt Jobs 2022: टॉप 5 सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास आवेदन करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
शिल्पा शेट्टी की बेटी समिषा का स्कूल का पहला दिन, रो रोकर हो गईं लाल - बेहद क्यूट तस्वीरें
जहां एक तरफ, बच्चे कोरोना काल में घर में आराम तलब हो चुके हैं और रोज़ भगवान से स्कूल ना खुलने की प्रार्थना करते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ, कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें चाहो ना चाहो, स्कूल जाना पड़ रहा है। इन्हीं बच्चों में शामिल हैं शिल्पा शेट्टी की बेटी समिषा शेट्टी कुंद्रा। समिषा भी कोरोना के केस कम होने के बाद पहले दिन अपने स्कूल पहुंची।
और
पहले
ही
दिन,
स्कूल
में
समिषा
का
रो
रोकर
बुरा
हाल
हो
गया।
शिल्पा
शेट्टी
उन्हें
संभालती
और
चुप
कराती
दिखीं।
जहां,
शिल्पा
नन्हीं
सी
समिषा
को
चुप
कराती
दिखीं
वहीं
साथ
में
वो
समिषा
का
स्कूल
बैग
भी
संभालती
दिखीं।
समिषा
जल्दी
ही
दो
साल
की
हो
जाएंगी
और
शिल्पा
शेट्टी
ने
उनका
दाखिला
एक
प्लेस्कूल
में
करवा
दिया
है।
और
इस
प्लेस्कूल
के
पहले
ही
दिन,
समिषा
का
रो
रोकर
लाल
हो
गईं।
उनकी
ये
क्यूट
सी
तस्वीरें
देख
हर
किसी
को
अपना
बचपन
याद
आ
जाएगा
जब
हमें
सुबह
सुबह
स्कूल
जाने
के
लिए
उठा
दिया
जाता
था।

हालांकि,
गाड़ी
तक
पहुंचते
पहुंचते
समिषा
शांत
हो
चुकी
थीं
और
उनके
चेहरे
पर
घर
जाने
की
खुशी
भी
साफ
झलक
रही
थीं।
गौरतलब
है
कि
समिषा
का
जन्म
फरवरी
2020
में
हुआ
था
और
शिल्पा
ने
समिषा
के
जन्म
के
लिए
सरोगेसी
का
सहारा
लिया
था।
समिषा
के
जन्म
के
बाद
शिल्पा
शेट्टी
ने
इस
खुशखबरी
का
एलान
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
किया
था।
कोरोना
के
समय
भी
शिल्पा
ने
समिषा
का
पूरा
ख्याल
रखा
था
और
उन्हें
इस
संक्रमण
से
बचाए
रखा।

आलोचनाओं का सामना
सरोगेसी की खबर के बाद शिल्पा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी थी और बताया था कि वो कितने समय से कोशिश कर रही थीं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की सरोगेसी से हुई बेटी के जन्म के बाद लेखिका तसलीमा नसरीन ने इन मांओं पर टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्या सरोगेसी से मिले रेडीमेड बच्चों के प्रति इन मांओं के मन में ममता होती होगी? इसके बाद तसलीमा नसरीन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

समिषा की पहली तस्वीर
ये रही नन्हीं सी समिषा की पहली वायरल तस्वीर। कोरोना के समय में शिल्पा शेट्टी के लिए समिषा को कोरोना से बचाए रखना बहुत ही मुश्किल भरा काम था। इस बीच शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव हो गया था और शिल्पा ने सबका ख्याल मज़बूती से रखा था।

फैन्स देते हैं ढेर सारा प्यार
शिल्पा शेट्टी जब भी समिषा की तस्वीरें शेयर करती हैं उन्हें फैन्स का प्यार मिलता है। और भई बच्चे किसे नहीं पसंद। फैन्स भी नन्हीं समिषा पर ढेर सारा प्यार लुटाते हैं।

वियान की छोटी बहन
शिल्पा अक्सर ही वियान और समिषा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वियान के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसे शिल्पा हैंडल करती हैं। वियान, शिल्पा और समिषा अक्सर ही एक जैसे आउटफिट्स में नज़र आ जाते हैं। खासतौर से त्योहारों पर।

कैमरों से नहीं हैं परहेज़
जहां ज़्यादातर स्टार्स अपने बच्चों को कैमरे से बचाकर रखते हैं, शिल्पा अक्सर ही समिषा के साथ कैमरों के लिए पोज़ करती दिखाई देती हैं। फैन्स को उनकी ये सादगी और समिषा की ये क्यूट तस्वीरें काफी ज़्यादा पसंद आती हैं।

हाल ही में गाया गायत्री मंत्र
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने समिषा का एक वीडियो शेयर किया था जहां समिषा अपने गार्डन में एक ज़ख्मी चिड़िया को देखने के बाद तुरंत उसके लिए प्रार्थना करना शुरू कर देती हैं और हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का जाप करने लगती हैं।

शिल्पा की अच्छी परवरिश की तारीफ
इस वीडियो को देखकर फैन्स और स्टार्स शिल्पा शेट्टी की परवरिश की भी तारीफ कर रहे हैं। एंकर पारितोष त्रिपाठी ने जहां समिषा को ढेर सारा प्यार दिया वहीं शिल्पा शेट्टी की परवरिश को भी सराहा।
-
दीपिका पादुकोण, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माधवन से लेकर तमन्ना भाटिया तक, कान्स 2022 में चमक रहे हैं भारतीय सितारे
-
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में इतनी सेक्सी नोरा फतेही ने पार की सारी हदें, फोटोशूट से इंटरनेट पर बवाल
-
बॉक्स ऑफिस: अपनी 4 साल पुरानी रिकॉर्ड को 'भूल भुलैया 2' के साथ तोड़ पाएंगे कार्तिक आर्यन!