twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का स्टारडम अमिताभ बच्चन व दिलीप कुमार जैसा नहीं' - शत्रुघ्न सिन्हा

    |

    हाल में ही अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स के स्टारडम को लेकर अपने विचार रखे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज की जनरेशन के ये सितारे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और दिलीप कुमार की तरह लंबे समय तक चलने वाला नहीं है।

    शत्रुघ्न सिन्हा ने डिजिटल युग को लेकर कहा कि आजकल के स्टार्स के लिए ये शानदार समय है जब उनके पास ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म हैं। पहले की जनरेशन के पास सिर्फ एक ही माध्यम था और उस समय लंबे समय तक का ये स्टारडम हासिल करना बड़ी बात हुआ करती थी।

    Shatrughan Sinha

    शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज के समय में ऐसा कोई सितारा नहीं है जो पहले जैसे प्रभाव को पैदा कर सके जो लंबे समय तक टीके। आज के स्टार्स का अगर मैं नाम लूं जैसे मैंने लुटेरा के लिए सोनाक्षी सिन्हा, महारानी के लिए हुमा कुरैशी, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे ये सभी कलाकार काफी शानदार हैं। लेकिन ये अभी देखना बाकि है कि क्या वह दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसा प्रभाव छोड़ पाएंगे।

    महाराष्ट्र में थिएटर खुलवाने में रोहित शेट्टी की है अहम भूमिका? सूर्यवंशी के लिए ऐसे बनाया मास्टर प्लान!महाराष्ट्र में थिएटर खुलवाने में रोहित शेट्टी की है अहम भूमिका? सूर्यवंशी के लिए ऐसे बनाया मास्टर प्लान!

    बता दें हाल में ही सोनाक्षी सिन्हा का बयान भी नेपोटिज्म को लेकर सामने आया। जहां उन्होंने आउटसाइडर्स व इनसाइडर्स को लेकर अपनी बात रखी। सोनाक्षी का कहना है कि स्टारकिड्स को भी फिल्मों से निकाला जाता है लेकिन वो किसी के पास रोने नहीं जाते हैं।

    सोनाक्षी ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि किसी भी कलाकार को फिल्में व काम मिलना उसकी प्रतिभा व प्रोफेशन का हिस्सा है। मैं खुद कई फिल्मों को गंवा के बैठी हूं।

    English summary
    Shatrughan Sinha says Akshay Kumar & Ranbir Singh Have not stardom like Amitabh Bachchan dilip kumar
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X