twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ना बाबा ना... मुझे फिर से राजनीति में नहीं आना: अमिताभ बच्चन

    |

    राजनीति का बेहद कड़वा घूंट पीने के बाद अमिताभ बच्चन ने प्रण कर लिया है कि भले ही हालात क्यों ना बदल जाये लेकिन वह दोबारा से राजनीति में कदम नहीं रख सकते हैं। यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह राजनीति में रूचि रखते हैं।

    वैसे इस बात को पूछने का कारण यह था कि उनकी आने वाली फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' में वह एक ऐसे भूत के किरदार में दिखेंगे, जो चुनाव लड़ रहा है। जिस पर अमिताभ ने कहा कि "मैं राजनीति में तटस्थ हूं और राजनीति में शामिल नहीं होंउंगा।"

    Did You Know: अमिताभ बच्चन वर्ष 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं

    गौरतलब है कि बीआर चोपड़ा प्रोडक्शन की फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' में अमिताभ बच्चन यो-यो हनी सिंह के गाने पर थिरकते दिख रहे हैं। अमिताभ की तारीफ करते हुए हनी सिंह ने कहा था कि बच्चन साहब में 22 साल के युवा जैसी ऊर्जा है। उन्होंने कहा, "जब वह सेट पर आते थे, हर बार ऊर्जा का स्तर कई गुना बढ़ जाता था। उनका ऊर्जा स्तर 22 साल के युवा जितना है।"

    अच्छा.. अमिताभ ज्यादा बुद्धिमान हैं, इसलिए जया ने की शादी

    Did You Know: 71 वर्षीय बिग बी वर्ष 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और जबर्दस्त जीत भी पाई थी। एक सांसद के रूप में अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

    उसके बाद से उन्होंने राजनीति से दूरी बनाई हुई है क्योंकि वह मानते हैं कि वह उनके लिए ठीक नहीं हैं। ऐसा कहा जाता है कि इलाहाबाद में वह जब लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए निकलते थे तो रास्ते में लड़कियां उनके लिए दुपट्टा और फूल बिछा दिया करती थीं।

    English summary
    Bhootnath Returns will see Amitabh Bachchans character of a ghost contesting an election but in real life the megastar has no such plans.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X