Just In
- 5 hrs ago
लोगों ने मेरे बिग स्क्रीन डेब्यू को बोल्ड बताया, मैं फिल्म में प्रेग्नेंट हूं!': शालिनी पांडे
- 10 hrs ago
लाल सिंह चड्ढा से पहले टी20 फिनाले की मेजबानी की तैयारी में जुटे आमिर खान
- 10 hrs ago
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने एक दूसरे के बारे में किया खुलासा, जानिए क्या ?
- 10 hrs ago
नहीं बदलेगा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम? करणी सेना ने किया था विरोध!
Don't Miss!
- Education
Haryana Teacher Jobs: हरियाणा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 2356 पदों में से 896 पद जेबीटी के लिए निर्धारित
- News
बिहार: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
- Lifestyle
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हाई बीपी और दिल के मरीज यात्रा करते हुए रखें ध्यान
- Automobiles
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत
- Finance
शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत
- Technology
उन iPhone मॉडल की लिस्ट जो सपोर्ट कर सकते हैं iOS 16 अपडेट
- Travel
मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
दीपिका पादुकोण स्टारर शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' की रिलीज डेट का ऐलान, अमेज़न प्राइम पर होगा प्रीमियर
शकुन बत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गहराइयां' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। शकुन बत्रा की जूस्का फिल्म्स के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूज की गई यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो जटिल आधुनिक रिश्तों, एडल्टिंग और किसी की जिंदगी के रास्ते पर नियंत्रण रखने में गहरे डूबी हुई है।
गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी केंद्रीय भूमिकाओं में हैं। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जनवरी से दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।
दोस्तों
के
साथ
पार्टी
करती
दिखीं
अजय
देवगन-
काजोल
की
बेटी
नीसा,
ग्लैमरस
अंदाज,
यहां
देंखे
तस्वीरें
अमेज़न प्राइम वीडियो के कंटेंट लाइसेंसिंग हेड मनीष मेंघानी ने कहा, "वर्षों से अमेज़न प्राइम वीडियो पर हम ऐसी कहानियां सुनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे ग्राहकों के साथ जुड़ती हैं। हमारी आगामी पेशकश गहराइयां एक ऐसा टाइटल है जो न केवल हमारे ग्राहकों पर गहरी छाप छोड़ेगा, बल्कि उन सिनेप्रेमियों की मांग भी पूरी करेगा, जो बारीक स्टोरीटेलिंग की तारीफ किया करते हैं। यह वाकई एक खास कहानी है, जो शकुन बत्रा ने बड़ी कुशलतापूर्वक बुनी है। उन्होंने जटिल मानवीय भावनाओं को चित्रित करने की अपनी क्षमता का एक बार फिर प्रदर्शन किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करती है और हम दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के सामने यह दिलकश कहानी पेश करने को लेकर रोमांचित हैं।"

भावनाओं की जटिलताओं पर है फिल्म
करण जौहर का कहना है- "गहराइयां आधुनिक रिश्तों का एक गहन, वास्तविक और ईमानदार ऑब्जर्वेशन है। शकुन ने मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को चित्रित करने का अभूतपूर्व काम किया है। उनकी मेहनत और कलाकारों के ईमानदार व पॉवरफुल पफॉर्मेंस ने मिलकर फिल्म को वाकई एक सम्मोहक स्टोरी बना दिया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर गहराइयां का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं। शेरशाह के बाद उनके साथ यह हमारी दूसरी सहभागिता है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी, क्योंकि इसका मुख्य विषय प्यार और दोस्ती बनाम किसी की महत्वाकांक्षा, लक्ष्य और संघर्ष है, जिसकी अपील यूनिवर्सल है।"

यह सिर्फ एक फिल्म भर नहीं है
अपनी सुपरहिट फिल्म कपूर एंड संस के बाद निर्देशक की कुर्सी पर वापसी करने वाले डाइरेक्टर शकुन बत्रा ने बताया- "गहराइयां मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म भर नहीं है। यह मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों का एक सफर है, यह आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप का एक आइना है। यह दिखाती है कि हम भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह से कैसे गुजरते हैं और हमारा हर कदम, हर फैसला हमारी व आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है। अपनी अद्भुत टीम, धर्मा प्रोडक्शंस, असाधारण रूप से प्रतिभाशाली कास्ट और क्रू और अब अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ यह यात्रा करते हुए मुझे अपार खुशी मिली है। मुझे यकीन है कि ऑडियंस इस फिल्म के साथ बहुत करीब से जुड़ेगी। मैं दुनिया भर के दर्शकों का रिस्पॉन्स हासिल करने के लिए बेहद उत्सुक हूं।"

गहराइयां एक खास अनुभव है
धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, "धर्मा प्रोडक्शन में हमारे लिए गहराइयां एक खास अनुभव है। यह बेहद खूबसूरत तरीके से सुनाई गई एक स्पेशल स्टोरी है। कपूर एंड संस के बाद शकुन ने एक बार फिर से जटिल मानवीय भावनाओं और रिश्तों को संभालने में अपना कमाल दिखाया है। शेरशाह की अभूतपूर्व सफलता के बाद हम एक बार फिर अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ सहभागिता करने तथा इस फिल्म को न केवल पूरे भारत में, बल्कि 240 देशों और क्षेत्रों में दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर बड़े उत्साहित हैं।"

एक स्पेशल प्रोजेक्ट है
वायकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ अजित अंधारे का कहना है, "गहराइयां कई मायनों में एक स्पेशल प्रोजेक्ट है। इसमें शकुन बत्रा, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसी आला दर्जे की प्रतिभाएं एक साथ मौजूद हैं। हमने इस फिल्म के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ सहभागिता करने का पूरा आनंद उठाया है और अब अमेज़न प्राइम वीडियो के दम पर इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने हेतु तत्पर हैं।"