twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मेकर्स ने 25 फीसदी तक घटाए 'Pathaan' के टिकट के रेट, जानें क्या है इसकी वजह

    |
    Shahrukh Khan

    शाहरुख खान स्टारर पठान बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। बिना प्रमोशन किए भी फिल्म महज 7 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अमूमन वीकेंड में फिल्म की कमाई छुट्टियों की वजह से अधिक होती है लेकिन पठान ने छठे दिन यानी सोमवार को और सातवें दिन मंगलवार को भी जबरदस्त कमाई की है। मंगलवार को फिल्म ने 22 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, बढ़ती कमाई को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है।

    दरअसल, मेकर्स ने 'पठान' के टिकट के रेट 25 फीसदी तक घटाने का फैसला लिया है। दरअसल, मेकर्स चाहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुआंधार बिजनेस करती रहे इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है। फिल्म द्वारा लगातार हो रही कमाई के बाद अब आदित्य चोपड़ा ने ऐसा करने का फैसला किया है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई की गति बनाए रखने के लिए अक्सर मेकर्स ऐसा दूसरे सप्ताह के बाद करते हैं लेकिन, आदित्य चोपड़ा ने पहले सप्ताह में ही यह फैसला ले लिया है।

    अब टिकट के रेट घटाए जाने से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म और भी अधिक कमाई करेगी और कई और रिकॉर्ड भी धराशायी करेगी। विदेशों में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कई देशों में फिल्म अवतार और मार्बल 2 को भी पीछे छोड़ रही है। वहीं, भारत में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।

    फिल्म का बज इस कदर बना हुआ है कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। फिल्म अब 17 फरवरी को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म ने बुधवार (दिन 1) 55 करोड़, गुरुवार (दिन 2) 68 करोड़, शुक्रवार (दिन 3) 38 करोड़, शनिवार (दिन 4) 51.50 करोड़, रविवार (दिन 5) 58.50 करोड़, सोमवार (दिन 6) 25.50 करोड़ और मंगलवार (दिन 7) को 22 करोड़ की कमाई की है।

    English summary
    Shahrukh Khan starrer Pathaan ticket rate reduced by 25 percent, know the reason. Aditya Chopra took this master decision to increase the business of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X