Just In
- 10 min ago
'पठान' की धुआंधार बुकिंग से निराश हुए बंगाली फिल्ममेकर्स, जानें क्या है इसकी वजह?
- 15 min ago
Oscar 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ RRR का 'नाटू नाटू' गाना, ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ चयन
- 17 min ago
Pathaan: सलमान खान का कैमियो Video Leak, टाइगर ने बचाई पठान की जान, धुआंधार एक्शन
- 35 min ago
थिएटर से लीक हुआ Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का टीजर, फैंस बोले- 'रोंगटे खड़े हो गए'
Don't Miss!
- Lifestyle
Ganesh Jayanti 2023: आज है गणेश जयंती, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
- Technology
Jio 5G 184 भारतीय शहरों में फ्री में मौजूद, चेक करें नेटवर्क
- Finance
Cryptocurrency Rates : आज क्रिप्टो करेंसी के रेट में भारी गिरावट का दिन
- News
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कैडर से कनेक्ट होने का ये है Mayawati का गेमप्लान
- Automobiles
होंडा एक्टिवा की तरह ही इन दो स्कूटर्स में भी मिलेगी स्मार्ट चाबी, रिमोट से होंगी स्टार्ट
- Education
UPSC क्या है, कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है और IAS की तैयारी कैसे करें जानिए
- Travel
आइए जानते हैं दुनिया की उन जगहों के बारे में, जहां के ऊपर से फ्लाइट नहीं गुजरती
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बेटी सुहाना खान के पोस्ट पर कमेंट कर शाहरुख खान लूट ले गए महफिल
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी मां गौरी खान और बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ एक इवेंट में शामिल होने दुबई गयी। इस इवेंट में सुहाना खान ने इंटरनेशनल सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ फोटो खींचवाई थी, जो इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुई थी। इस इवेंट की कुछ और तस्वीरें सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है। लेकिन इन फोटो से ज्यादा इस पोस्ट पर सुहाना के पापा यानी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने कुछ ऐसा कमेंट किया है जिसने ना सिर्फ सुहाना की पोल खोल दी है, बल्कि पूरी लाइमलाइट इस कमेंट पर ही चला गया है। इस कमेंट को पढ़कर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं।

फोटो
में
ग्लैमरस
लग
रही
हैं
सुहाना
खान
:
सुहाना
खान
ने
इंस्टाग्राम
पर
फोटो
शेयर
किया
है,
जिसमें
वह
काफी
ग्लैमरस
लग
रही
हैं।
सुहाना
ने
अपने
इस
पोस्ट
में
3
फोटो
शेयर
किया
है।
इनमें
से
फोटो
में
सुहाना
ब्लैक
कलर
का
हॉल्टर
नेक
गाउन
पहनी
हुई
हैं।
दूसरी
फोटो
में
सुहाना
ने
पिंक
कलर
का
बॉडी
हगिंग
ड्रेस
पहना
हुआ
है।
इस
फोटो
में
सुहाना
के
साथ
गौरी
खान
और
शनाया
कपूर
भी
नजर
आ
रही
हैं।
तीसरी
फोटो
उसी
पिंक
बॉडीकॉन
ड्रेस
में
सुहाना
की
सोलो
फोटो
है।
इन
फोटोज
में
वह
बला
की
खूबसूरत
लग
रही
हैं।
इस
पोस्ट
पर
सुहाना
के
फैंस
समेत
बॉलीवुड
से
भी
कई
सेलिब्रिटीज
ने
कमेंट
किया
है।
लेकिन
सबका
ध्यान
सिर्फ
शाहरुख
खान
के
कमेंट
पर
गया
है।
शाहरुख
खान
ने
बेटी
की
खोल
दी
पोल
:
शाहरुख
खान
ने
अक्सर
अपने
बच्चों,
आर्यन
और
सुहाना
के
सोशल
मीडिया
पोस्ट
पर
नजरें
बनाए
रखते
हैं
और
उनपर
कमेंट
भी
करते
हैं।
इस
पोस्ट
पर
शाहरुख
खान
ने
कमेंट
किया
है,
"बहुत
खूबसूरत
बेबी।
तुम
घर
में
जिस
पायजामे
में
घूमती
हो,
यह
लुक
उससे
बिल्कुल
अलग
है।"
शाहरुख
खान
ने
मजाकिया
लहजे
में
ही
बेटी
के
घर
में
रहने
के
दौरान
की
पोल
खोल
दी
है।
लोग
शाहरुख
खान
के
इस
कमेंट
को
पढ़कर
हंस-हंसकर
लोट-पोट
हो
रहे
हैं।
इस
कमेंट
को
अब
तक
5600
लाइक्स
मिल
चुके
हैं।
शाहरुख
खान
के
अलावा
इस
पोस्ट
पर
शनाया
कपूर,
अनन्या
पांडे
और
भी
कई
सेलिब्रिटीज
ने
कमेंट
किया
है।
वर्कफ्रंट
की
बात
की
जाए
तो
सुहाना
खान
जल्द
ही
जोया
अख्तर
की
फिल्म
'द
आर्चीज'
में
नजर
आने
वाली
है।
इस
फिल्म
में
सुहाना
के
साथ
बोनी
कपूर
की
बेटी
खुशी
कपूर
और
अमिताभ
बच्चन
के
नाती
अगस्त्य
नंदा
भी
बॉलीवुड
में
डेब्यू
करने
वाले
हैं।