twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख खान ने 'INTERCOURSE' विवाद पर दिया अपना बयान

    शाहरुख खान सेंसर बोर्ड के इंटरकोर्स शब्द से हटाने की मांग पर अपना बयान दिया है।

    By Shweta
    |

    शाहरुख खान की अगली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के मिनी क्लिप में इंटकोर्स शब्द को लेकर सेंसर बोर्ड के बयान ने मेकर्स को टेंशन जरूर दिया है लेकिन शाहरुख खान इस मामले को काफी कूल तरीके से हैंडल कर रहे हैं। ईद के दौरान अपने घर मन्नत पर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान शाहरुख खान ने अपनी राय दी।

    उन्होंने कहा कि " मैं या फिल्म मेकर्स को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। ये अमर्यादित नहीं है और जब सेंसर बोर्ड फिल्म देखेगी तो खुद समझ जाएगी कि इसका गलत प्रभाव नहीं पड़ रहा है।"

    shahrukh-khan-reacts-on-cbfc-s-disapproval-of-the-term-intercourse-in-jab-harry-met-sejal

    शाहरुख अनुष्का की अगली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के एक मिनी क्लिप में अनुष्का शर्मा शाहरुख खान इंडेमिन्टी बॉन्ड देते नजर आती हैं जिसमें वो कहती हैं कि अगर उनके बीच इंटरकोर्स जैसा कुछ होगा तब भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ये लाइन सेंसर बोर्ड को अच्छी नहीं लगी।

    सेंसर बोर्ड चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कहा है कि इस शब्द का इस्तेमाल करना सही है और उन्होंने मिनी ट्रेल्स की भी आलोचना की। काफी हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान को लोगों के सपोर्ट में एक लाख वोट मिलता है तो वो इंटरकोर्स शब्द का इस्तेमाल करने देंगे।

    English summary
    Shah Rukh Khan reacts to CBFC’s disapproval of the term ‘intercourse’ in Jab Harry Met Sejal,
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X