twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मुझे रोल ही नहीं मिल रहे थे...मैंने सोचा जो मिल रहा है कर लो!"

    शाहरूख खान ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि किस तरह उन्हें कोई भी रोल करना पड़ता था क्योंकि कोई और उसे नहीं कर रहा होता था।

    |

    शाहरूख खान ने हाल ही में अपने उन दिनों की बात की जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नए नए आए थे। उन्होंने बताया कि उनसे लोग कैसी बातें करते थे और उन्हें लगता था कि वो पता नहीं कब एक्टर बन पाएंगे। उनसे एक डायरेक्टर ने यहां तक कहा था कि वो इतने बदसूरत दिखते हैं कि किसी चीज़ के भी बदले इस्तेमाल में आ जाएंगे।

    वहीं शाहरूख ने अपने निगेटिव किरदारों के बारे में बात करते हुए बताया कि वो निगेटिव रोल कोई हीरो करना नहीं चाहता था और सब मुझे बदसूरत कहते थे। मुझे लगा कि जो भी काम मिल रहा है कर लो। हीरो नहीं बन पा रहा हूं तो विलेन ही बन जाऊं।

    shahrukh-khan-opens-up-on-his-work-struggle

    गौरतलब है कि हाल ही में ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा कि शाहरूख को डर के लिए उन्हें धन्यवाद करना चाहिए। इस किताब में ऋषि कपूर ने और भी खुलासे किए जो आप यहां पढ़िए। रही बात शाहरूख की तो उनका कहना है कि उनका पूरा करियर ही ऐसे रोल में निकला है।

    शाहरूख बताते हैं कि रईस में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनका पीछा करते रहेंगे, उन्हें जेल में डालने के लिए। वैसे सच कहा जाए तो शाहरूख ने ऐसा कई फिल्मों में किया है - फैन, डर, अंजाम, बाज़ीगर।
    [#AlsoRead: "मैं जानता हूं अब मैं बॉलीवुड KING नहीं हूं" - शाहरूख ]

    लेकिन एक मिनट अब हम कहें कि शाहरूख ने ऐसा हर फिल्म में किया है तो? असल ज़िंदगी शाहरूख जैली हरकतें कोई करे तो सीधा जेल में होगा -

    English summary
    Shahrukh Khan opens up on his work struggle and the film choices he took.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X