twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिससे शाहरुख खान काफी परेशान हो गए थे..''

    |

    एक इवेंट के दौरान फिल्म सारे जहां से अच्छा के राइटर अंजुम राजाबली ने पुष्टि कर दी कि अब शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। अंजुम ने कहा, शाहरुख खान ने इस फिल्म को इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि वो 'जीरो' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद काफी परेशान हो गए थे। सारे जहां से अच्छा की स्क्रिप्ट से उनको कोई शिकायत नहीं थी।

    संजय लीला भंसाली की सलमान- शाहरुख के साथ एक नहीं, दो फिल्में फाइनल? संजय लीला भंसाली की सलमान- शाहरुख के साथ एक नहीं, दो फिल्में फाइनल?

    बता दें, पहले राकेश शर्मा बॉयोपिक आमिर खान को ऑफर की गई थी। लेकिन आमिर ने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने की वजह से फिल्म को इंकार कर दिया। हालांकि फिर आमिर ने भी निर्माता- निर्देशक को शाहरुख खान का नाम सुझाया और शाहरुख ने फिल्म को हां कर दी थी। लेकिन जीरो के फ्लॉप होते ही शाहरुख ने फिल्म रिजेक्ट कर दिया।

    Shahrukh Khan

    अफवाह थी कि शाहरुख ने सारे जहां से अच्छा इसीलिए रिजेक्ट किया क्योंकि जीरो के बाद वह फिर से स्पेस फिल्म नहीं करना चाहते थे। लेकिन अंजुम राजाबली ने 'जीरो' के लेखक हिमांशु शर्मा पर बात करते हुए कहा, वो एक बेहद टैलेंटेड लेखक हैं लेकिन कुछ है जो वो मिस कर गए। मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान ने फिल्म के स्पेस से जुड़े होने के कारण छोड़ा है। इसके पीछे की वजह कोई और रही होगी।

    फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' का स्क्रीनप्ले अंजुम राजाबली ने लिखी है और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और स्क्रूवाला के राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अब शाहरुख खान की जगह विकी कौशल फाइनल हो चुके हैं।

    English summary
    Writer Anjum Rajabali says Shahrukh Khan backed out of astronaut Rakesh Sharma's biopic Saare Jahan Se Achha as he was shaken up by the failure of Zero.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X