twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख खान ने खत्म की 'जीरो' की कंट्रवर्सी..कुछ इस तरह..परफेक्ट

    By Shweta
    |

    जब से शाहरुख खान की फिल्म जीरो का टीजर आया है हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है।फिल्म का टीजर बहुत ही मजेदार था और लोगों को पसंद भी आया। शाहरुख खान की इस फिल्म को आने में लगभग एक साल का समय है लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिर गई थी लेकिन विवादों से निपटना तो कोई शाहरुख खान से सीखे।

    दरअसल टीजर रिलीज वाले दिन शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था 'टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी जिंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!' इसमें शाहरुख खान ने इस लाइन के लेखक को क्रेडिट नहीं दिया था जिससे मिथलेश बारिया नाराज हो गए थे। अब शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया है कि मिथलेश बारिया की सभी शिकायतें दूर हो गई होंगी।

    shahrukh-khan-gives-credit-to-writer-whose-poem-was-used-in-tweet

    दरअसल शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया और मिथलेश बारिया की किताब और उनके बारे में लिखा। साथ ही उन्होंने मिथलेश बारिया की काफी तारीफ भी की और कहा कि "सोशल मीडिया पर आपने साबित कर दिया की हर जगह पर अच्छी बातें ही पसंद आती हैं।" आप भी देखें शाहरुख खान का ट्वीट।

    आपको बता दें कि आनंद एल राय की अगली फिल्म जीरो में शाहरुख खान एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।

    English summary
    Shahrukh Khan gives credit to writer whose poem was used in tweet.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X