twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हंसो जियो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो

    |

    बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर मे कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन किरदारों ने लोगों को ज़िंदगी जीने का नया फलसफा समझा दिया। कल हो ना हो, वीर जारा, मोहब्बतें, रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई फिल्मों में प्यार, दोस्ती जैसे कई रिश्तों को लेकर शाहरुख ने ऐसी बातें कहीं और इतनी खूबसूरती से इन रिश्तों को निभाया कि हर किसी ने ये दुआ की काश मेरी ज़िंदगी में भी ऐसा ही इंसान होता जो अपनी मुस्कुराहट और समझदारी से हमारे जीने का अंदाज बदल देता।

    लेकिन इसी किंग खान ने हाल ही में गोवा में हुए एक थिंकफेस्ट के दौरान अपनी जिंदगी में मौजूद तन्हाई और अकेलेपन को बांटा। किग खान ने ये बताया की कभी कभी सब कुछ पाकर भी किस तरह इंसान अधूरा और अकेला होता है। शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान होने के नाते उस शिखर पर हैं जहां कोई उन्हें नहीं छू सकता। दौलत, शोहरत, परिवार सब कुछ है किंग खान के पास लेकिन इसके बावजूद उनके दिल का एक कोना खाली है और इस खालीपन को कोई नहीं भर पाया।

    किंग खान को खुद नहीं पता कि आखिर ये कैसा अधूरापन है। किंग खान ने ये भी कहा कि उनके दिल को छू देने वाले किरदार उनकी रियल लाइफ से प्रेरित होते हैं। वो अपने अधूरेपन को अपनी अदाकारी के जरिये लोगों से बांटते हैं। इस साल शाहरुख के बेहद करीबी दो लोग उन्हें छोड़ के चले गये इसे लेकर भी शाहुरुख दुखी हैं। पिछले कुछ समय से शाहरुख के ट्वीट्स भी उनके अधूरेपन और अकेलपन को दर्शा रहे हैं आइये आप भी पढ़िये हाल ही में शाहरुख द्वारा बांटे गये उनके अधूरे ट्वीट्स।

    English summary
    Shahrukh got nostalgic about the moment when his father died and his body was brought home. Shahrukh says he always had a fear of failure that his father went through. He says it is lonely at the top and he is constantly fighting with the "feeling of emptiness".
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X