twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के फ्लॉप होने पर बोले शाहरूख खान - बहुत गलत हुआ है

    |

    आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुसतान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है और इससे आमिर खान और यशराज फिल्म्स दोनों को छोड़ा नुकसान हुआ है। 200 करोड़ की ये फिल्म कमाई के लिहाज़ से काफी पीछे छूट चुकी हैं। वहीं अब फिल्म और आमिर खान के समर्थन में बाहर आ चुके हैं शाहरूख खान जिन्होंने फिलल्म के फ्लॉप होने पर बात की।

    शाहरूख खान ने कहा, " कुछ लोग हैं जिन्होंने सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। एक फिल्म अच्छी हो सकती है या फिर बुरी हो सकती है। हम में से कोई ये कभी नहीं कह सकता है कि मैंने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है। बच्चन साहब और आमिर ने जो योगदान सिनेमा को दिया है वो बहुत बड़ा है।"

    shahrukh-khan-comes-out-in-support-of-thugs-of-hindostan-debacle

    शाहरूख खान ने आगे बताया, " पिछले 10 सालों में अगर सिनेमा को सबसे ज़्यादा किसी ने दिया है तो वो है आमिर और अमित जी तो ये काम ना जाने कब से करते आए हैं। अब अगर एक फिल्म जैसे कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, अगर आपको पास उस लेवेल तक नहीं पहुंची, जितनी आप उम्मीद कर रहे थे तो क्या उससे वो सब खत्म हो जाएगा जो उन दोनों ने आज तक सिनेमा के लिए किया?

    शाहरूख खान ने लोगों के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि लोगों ने इस फिल्म के साथ ज़्यादा ज़्यादती की और काफी ज़्यादा बुरा और निगेटिव कहा। ये बातें दिल तोड़ देती है। इसका मतलब ये नहीं है कि उनकी इच्छा कम हो गई। वो दोनों शानदार सितारे हैं और बेहतरीन काम के साथ वापसी करेंगे। लेकिन लोगों को थोड़ा सोच कर बोलना चाहिए।

    मुझे लगता है कि स्त्री शानदार फिल्म थी और वैसी 20 हज़ार फिल्में और बननी चाहिए लेकिन मुझे ये भी लगता है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान अच्छी कोशिश थी। कभी कभी चीज़ें वैसे नहीं हो पाती जैसा हम सोचते हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि फिल्म में आमिर ने मेहनत नहीं की। अगर 20 सालों में मैं किसी को आमिर से ज़्यादा फिल्म पर मेहनत करते देखा है तो वो केवल अमित जी हैं।

    आमिर ने कभी ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिसमेें उसने पूरी मेहनत ना की हो। तो उन्होंने पूरी मेहनत और लगन और साफ दिल के साथ एक अलग तरह की फिल्म बनाने की कोशिश की थी।

    वैसे जानिए शाहरूख खान की कुछ फ्लॉप फिल्में -

    English summary
    Shahrukh Khan opened up on Thugs of Hindostan debacle and told the media that is received unnecessary harsh criticism. Sometimes things dont work out as you think they should but it doesn't mean that Aamir dint out his soul in the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X