twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    100 रुपये देकर छूटे किंग खान शाहरुख

    |

     Shahrukh Khan
    जयपुर। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीते हुए पाया जाना आम बात हो गई है। अब जबकि इस जुर्म की सजा भी मात्र 100 रुपये हो जो कि सेलिब्रिटीज के लिए बहुत छोटी सी रकम है तब आखिर कोई क्यों डरेगा कानून तोड़ने से? कुछ ऐसा ही हुआ शाहरुख खान के साथ जिन्हें आईपीएल के दौरान पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीते पकड़े जाने पर कोर्ट द्वारा नोटिस भिजवाया गया था। खबर है कि शाहरुख कोर्ट द्वारा मुजरिम पाए जाने पर मात्र 100 रुपये देकर केस से बरी हो गए हैं।100 रुपये जो कि उनके एक पैकेट सिगरेट की कीमत भी नहीं होगी।

    जयपुर के चीफ मैजिस्ट्रेट एस सी गोदारा ने शाहरुख के केस को देखकर शाहरख की कोर्ट में ना पेश होने की अर्जी को मानते हुए उन्हें जुर्माने की रकम अपने वकील द्वारा जमा कराने की इजाजत दे दी।

    8 अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान जयपुर के सावी मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था और उसी समय शाहरुख को स्टेडियम में सिगरेट पीते देखा गया। जयपुर क्रिकेट एकडमी के मालिक आनंद सिंह ने उसी समय शाहरुख की सिगरेट पीते हुए तस्वीरों के साथ उनके खिलाफ राजस्थान कोर्ट में 9 अप्रैल को केस दायर कर दिया और मई में शाहरुख को राजस्थान कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा गया।

    शाहरुख पर सेक्शन 5 और 11 के तहत राजस्थान प्रोहिबिशन स्मोकिंग एक्ट लगाया गया था। नेशनल ऑर्गेनाईजेशन फॉर टोबैको इराडिक्शन के जनरल सेक्रेट्री शेखर साल्कर ने कहा इस तरह का कदम फिल्मी सितारों की इस सोच को खत्म करेगा कि वो कानून से ऊपर हैं। और जिनके लिए इस तरह के छोटे जुर्माने मायने नहीं रखते हैं?

    English summary
    
 Bollywood King Khan Shahrukh charged for smoking in public during an IPL match, escaped with a small fine of Rs 100, less than the cost of his cigarette box.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X