twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    QNet घोटाला: शाहरुख खान, अन‍िल कपूर, जैकी श्राफ समेत 500 के खिलाफ नोट‍िस जारी

    |

    मार्केटिंग फर्म 'क्यूनेट' घोटाले में साइबरबाद पुलिस ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अनिल कपूर, जैकी श्राफ, बोमन ईरानी समेत 500 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मार्केटिंग फर्म 'क्यूनेट' के जर‍िए देश में चला रहा बसे बड़ा घोटाला चला रहा है। इस मामले में आरोपी 60 लोगों की ग‍िरफ्तारी भी हो चुकी है।

    माहिरा खान से वीणा मलिक, पाकिस्तानी कलाकारों ने उड़ाया भारत का मजाकमाहिरा खान से वीणा मलिक, पाकिस्तानी कलाकारों ने उड़ाया भारत का मजाक

    इन सभी स्टार्स पर 'क्यूनेट' कंपनी में भागीदारी और कंपनी को प्रमोट करने का आरोप है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घोटाले के तहत अब तक 3 लाख लोगों को ठगी का श‍िकार बनाया गया है। 'क्यूनेट' के ख‍िलाफ अब तक साइबराबाद में तकरीबन 30 केस रज‍िस्टर हुए हैं। इनमें से आठ केस पर सीआईडी जांच-पड़ताल कर रही है।

    Shahrukh Khan, Anil Kapoor

    'क्यूनेट' नाम की इस कंपनी के जाल में फंसकर हजारों लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं। बीच में इस कंपनी से आमिर खान का नाम भी जोड़ा गया था। लेकिन आमिर की तरफ से ये बयान दिया गया कि आमिर का Q net कंपनी के साथ कोई संबंध नहीं है ना ही वो इससे किसी प्रकार से जुड़े हुए हैं।

    जानकारी के मुताबिक इस स्कैम में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, द‍िल्ली में रैकेट चल रहा था। इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, क्रिकेटर युवराज सिंह को भी नोटिस मिला है। फ़िलहाल इस मामले में पुल‍िस ने सभी आरोप‍ियों को एक हफ्ते का समय दिया है और 4 मार्च तक जवाब देने को कहा है। साथ ही पुल‍िस ने नोट‍िस में यह भी साफ किया है कि अगर 4 मार्च को आरोपी पुल‍िस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर एक्शन ल‍िया जा सकता है।

    'क्यूनेट' हांगकांग बेस्ड एक मल्टी लेवल मार्केट‍िंग कंपनी है. ज‍िसे क्यूआई ग्रुप चलाता है। इसके संस्थापक व‍िजय ईश्वरन, जोसफ ब‍िसमार्क हैं।

    English summary
    Shahrukh Khan, Anil Kapoor, Jackie shroff served notice for their alleged involvement in Qnet scam.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X