twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख पर लिंग परीक्षण को लेकर मुसीबतें बढ़ीं, मजहब भी खिलाफ

    |

    बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान पर अपने तीसरे सरोगेसी के जरिये होने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण कराने का आरोप लगाया गया है। इस आरोप पर अभी तक शाहरुख खान की तरफ से कोई भी सफाई पेश नहीं हुई है खबर के अनुसार शाहरुख खान अभी देश से बाहर हैं और वापस आने पर इस मसले पर उनकी तरफ से सफाई पेश हो सकती है। लेकिन दूसरी तरफ जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं शाहरुख की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। अब खबर आई है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुंबईकी पीएनडीटी टीम को लिख कर भेजा है कि सरोगेट मदर के बच्चे के लिंग का परीक्षण कराने वाले माता-पिता और डॉक्टर के खिलाफ केस किया जाए। इतना ही नहीं शाहरुख खान मजहबी तौर पर भी इस मुश्किल में फंस गये हैं।

    मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह आला हजरत ने शाहरुख खान के खिलाफ फतवा जारी किया है और उन्हें शरीयत का गुनहगार ठहराया है। इसके तहत किराए की कोश से बच्चा पैदा करने को भी हराम करार दे दिया गया है। अब शाहरुख खान पर डबल मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। पहला तो शाहरुख के ऊपर कानूनी दांवपेच लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं का मजहब उन्हें गुनहगार साबित कर रहा है। ऐसे में शाहरुख खान का जल्द से जल्द वापस अपने देश आकर इस मसले पर बात करना बेहद जरुरी हो गया है।

    शाहरुख खान के पहले से ही दो बच्चे हैं। सुहाना और आर्यन और इन दोनों से ही शाहरुख खान बेहद प्यार करते हैं। लेकिन सरोगेसी के जरिये तीसरे बच्चे के पिता बनने के फैसले के पीछे शाहरुख के साथ गौरी खान की भी रजामंदी है। अभी तक सिर्फ लिंग परीक्षण की जांच ने शाहरुख को मुसीबत में रखा था और अब उनके मजहब ने एक नयी मुसीबत खड़ी कर दी।

    English summary
    Shahrukh Khan's trouble about Sex determination of his unborn child is becoming more serious. Shahrukh Khan is not in country to talk about it. According to the news Shahrukh Khan is expecting third baby through Surrogate mother and he did sex determination of his unborn child.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X