twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख खान ने इन्कम टैक्स से बचने के लिए की पैंतरेबाजी

    By Super
    |

    बॉलीवुड के किंग खान के सितारे आजकल गर्दिश में हैं। ना तो उनकी कोई फिल्म रिलीज हो रही है और ना ही वह अपने प्रशंसकों के दिल में अपनी जगह बनाए रख पाने में कामयाब हो पा रहे हैं। बस एक के बाद एक विवाद और परेशानियां ही उनकी झोली में आकर गिर रही हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने शाहरुख खान को अपनी संपत्ति का गलत ब्यौरा देने के लिए नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने शाहरुख के दुबई स्थित एक बंग्ले पर ऐतराज जताया है।

    शाहरुख ने इस बंग्ले को अपने संपत्ति के ब्यौरे में गिफ्ट में मिला बताया है जबकि आय कर विभाग का कहना है कि यब बंग्ला उनहे गिफ्ट में नहीं मिला बल्कि उनके द्वारा किए गए काम के एवज में मिला है। शाहरुख के मुताबिक दुबई के पाम जुमैरा स्थित इस बंग्ले को उन्हे एक कंपनी नखील ने गिफ्ट में दिया है, आयकर विभाग के मुताबिक शाहरुख ने झूठी सूचना दी है क्योंकि उनहे ये बंग्या उपरोक्त कंपनी ने अपने प्रचार के एवज में दिया था। लिहाजा ये गिफ्ट नहीं पारिश्रमिक है।

    शाहरुख खान के पास ये बंग्ला तीन साल पहले से है। इस बंग्ले की कीमत 17.84 करोड़ रुपये है। साल 2008-09 में खान ने अपनी कुल संपत्ति को 126.31 करोड़ रुपये दिखाया था। ये उनकी कुल संपत्ति का ब्यौरा था लेकिन आयकर विभाग का कहना है कि उनके दुबई वाले बंग्ले पर भी आयकर बनता है जिसे उन्हे चुकता करना चाहिए। हालांकि नखील कंपनी भी साल 2010 के नवंबर महीने में आयकर विभाग के पास एक पत्र भेजा था कि शाहरुख ने उन्हे कोई भी प्रोफेशनल सेवाएं नहीं दी हैं।

    लेकिन आयकर विभाग इस बात से संतुष्ट नहीं हुआ और 27 दिसंबर 2010 को एक और नोटिस जारी किया कि नखील कंपनी खान ने शाहरुख खान के नाम पर साल 2004 में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में अपने ब्रैंड का प्रचार किया था। आय कर विभाग के मुताबिक, खान ने उस प्रचार के लिए किए गए अपने काम की कोई रसीद भी नहीं दिखाई है जबकि शाहरुख खान अपनी भारी-भरकम फीस वसूलने के लिए सभी जगह मशहूर हैं। इसलिए विभाग ये मानने को तैयार नहीं है कि खान ने बिना अपना मेहनताना लिए इस कंपनी के लिए प्रचार किया।

    कुल मिला कर आयकर विभाग के शिकंजे में शाहरुख खान हर ओर से जकड़ चुके हैं और उनकी पॉपुलैरिटी में आयकर विभाग का नोटिस एक भद्दे दाग की तरह सारे जगत में नुमाया हो गया है। इस लेख पर अपने कमेंट्स जरूर दें|

    English summary
    Shahrukh Khan once again seems to have come under the scan of the Income Tax (I.T) Department, this time for his sprawling Signature villa at the Palm Jumeirah in Dubai.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X