twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    स्कूल लौटे शाहिद कपूर

    By Neha Nautiyal
    |
    स्कूल लौटे शाहिद कपूर

    बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर बुधवार को दिल्ली में अपने स्कूल ज्ञान भारती में पहुंचे. आजकल शाहिद कपूर अपनी आने वाली फ़िल्म ‘पाठशाला’ के प्रसार में जुटे हुए हैं और अपने बचपन के स्कूल का दौरा भी इसी सिलसिले में था.

    शाहिद दिल्ली के साकेत इलाक़े में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में चौथी कक्षा तक पढ़े हैं.

    इस स्कूल में बिताए लम्हों के याद करते हुए शाहिद कपूर कहते हैं, “स्कूल के बारे में मुझे सबसे पुरानी याद तो आती है वो इस लोहे के दरवाज़े अंदर दाख़िल होने के बारे में है. मैं कई बार देर से स्कूल पहुंचता था और मेरे दादाजी मुझे स्कूल छोड़ कर आते थे.”

    शाहिद कपूर अपने स्कूल के दिनों में की गईं कुछ शरारतों का ज़िक्र भी किया.

    शाहिद कहते हैं, “स्कूल मैं मेरे एक दोस्त थे सिद्धार्थ लखनपाल. एक दिन मैं बिना किसी को बताए उनके घर चला गया और देर तक वहीं खेलता रहा. बाद में मां पुलिस को साथ लेकर मुझे ढूंढते हुए सिद्धार्थ के घर पहुंची. ऐसी कई यादें हैं जो मुझे भावुक बना देती हैं और साथ ही मुझे वो पल याद करते हुए ख़ुशी का भी अहसास होता है.”

    शरारतें

    स्कूल के बच्चे भी अपने बीच एक बॉलीवुड स्टार को पाकर काफ़ी ख़ुश हुए. अधिकतर छात्रों को इस बात का कोई अंदाज़ा ही नहीं था शाहिद कपूर उनके स्कूल में आ सकते हैं.

    शाहिद को तीसरी कक्षा में पढ़ाने वाली अध्यापिका चंद्रा मोहन अब रिटायर हो चुकीं हैं लेकिन वो भी अपने पुराने छात्र से मिलने ज्ञान भारती स्कूल पहुंचीं.

    चंद्रा मोहन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शाहिद की वजह से कभी कोई उनका इंटरव्यू करेगा.

    वे कहती हैं, “मैं इस बात से गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मैं उसकी अध्यापिका थी. वो एक अच्छे छात्र थे लेकिन मुझे इस बात का अहसास नहीं था कि वो एक बड़े फ़िल्मी सितारे बनना चाहते हैं.”

    शाहिद कपूर की फ़िल्म ‘पाठशाला’ मौजूदा स्कूली शिक्षा व्यवस्था के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फ़िल्म में शाहिद के अलावा आयशा टाकिया और नाना पाटेकर भी नज़र आएंगे.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X