twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ट्विटर ने कर दिया शाहिद कपूर के बेटे का नामकरण, इतना SIMPLE नाम कि आप भी हंस देंगे

    |

    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कल एक बेटे के माता - पिता बने हैं और मीशा कपूर, एक छोटे से भाई की बड़ी सी बहन। कल तो इंटरनेट शाहिद को बधाईयां देने में व्यस्त था लेकिन आज शाहिद कपूर को अपने बेटे के नाम के लिए ढेर सारे सुझाव मिले। मज़ेदार बात ये है कि इनमें से ज़्यादातर सुझाव एक ही नाम के लिए थे।

    हालांकि शाहिद कपूर इन संदेशों को कब पढ़ पाएंगे पता नहीं क्योंकि उनका इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों ही हैक हो चुका है। इसलिए ज़ाहिर सी बात है कि शाहिद अपने अकाउंट पर से अपना कंट्रोल खो चुके हैं। उनकी टीम लगातार इस तरफ काम कर रही है लेकिन अभी तक केवल उनका इंस्टाग्राम वापस हो पाया है।

    shahid-kapoor-s-baby-boy-s-name-was-suggested-by-twitter-easiest-guess

    हैकर ने शाहिद का अकाउंट हैक करने के बाद, अलाउद्दीन खिलजी के लिए तारीफें लिखना शुरू की और कहा कि जिस तरह खिलजी को फिल्म में दिखाया गया है वो वैसा बिल्कुल भी नहीं था। और ये संदेश शाहिद के ट्विटर अकाउंट से बार बार ट्वीट किया गया।

    वहीं दूसरी दिलचस्प बात ये है कि इस हैकर को कैटरीना कैफ बहुत ज़्यादा पसंद है। उन्होंने कैटरीना कैफ की एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं कैटरीना। ये तस्वीर, कैटरीना कैफ के वोग के लिए किए गए एक फोटोशूट की थी जो कि समुद्र स्पेशल विशेषांक था। वैसे इस फोटोशूट में कैटरीना लग भी बेहद हसीन रही थीं।
    [राजकुमार- श्रद्धा की 'स्त्री' का पहला हफ्ता- 7 दिनों तक धमाकेदार कमाई]

    खैर, तीसरी दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिन पहले कृति सैनन का अकाउंट भी इसी हैकर ने हैक किया था क्योंकि उसे अपनी इस कारस्तानी पर गर्व था उसने उन सारी खबरों को रिट्वीट किया जिसमें कृति सैनन के अकाउंट को हैक करने की बात कही गई है।

    खैर, देखते हैं कि शाहिद कपूर को उनका ट्विटर अकाउंट कब तक वापस मिल पाता है। तब तक आप देखिए लोगों ने क्या क्या सुझाया उनके बेटे का नाम। वैसे ये सारे नाम हैं - शामी, राहिद और शमीरा।

    English summary
    Shahid Kapoor and Mira Rajput welcomed a baby boy and internet is now suggesting names for this new born. All of them suggested two names - Rahid or Shami!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X