Just In
- 1 hr ago
जादूगर' के नए गाने में जितेंद्र और आरुषि की ताज़ा जोड़ी दिल को छू लेने वाली है!
- 1 hr ago
सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार को मिला सबसे बड़ा झटका, करोड़ों की फिल्म बंद ?
- 2 hrs ago
कंगना रनौत ने इस एक्टर को बताया इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो, की थी 'धाकड़' की तारीफ!
- 2 hrs ago
उदयपुर मर्डर वीडियो देख बुरी तरह घबराईं कंगना रनौत,फोटो शेयर कर बोलीं- सिर तन से अलग, सुन्न हो गई हूं।
Don't Miss!
- News
Nasa Study: 30 छोटी 'पृथ्वी' को निगल चुका है बृहस्पति, अब उसके केंद्र में मिली ये चीज
- Travel
Jagannath Rath Yatra 2022: रेलवे की ओर से 205 ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी लिस्ट
- Finance
अलर्ट : US की GDP में गिरावट दर्ज, जानिए भारत का नुकसान
- Technology
Samsung Galaxy S23 : कैमरा डिटेल हुई लीक , जाने क्या है खास
- Automobiles
भारत में हर साल 1 लाख कारें होती हैं चोरी, पुरानी कारों पर चोरों की बुरी नजर
- Lifestyle
गर्म दूध के साथ शहद का सेवन करना सेहत के लिए सही है या गलत, पढ़े यहां
- Education
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ में करियर career in BBA LLB AFTER 12TH
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
शाहिद कपूर की 'जर्सी' एक हफ्ते के लिए टली, KGF 2 से नहीं होगी क्लैश, यहां जानिए नई रिलीज डेट
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज को फिर से एक हफ्ते पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जिस दिन पैन- इंडिया फिल्म केजीएफ 2 भी दस्तक दे रही है। अब जर्सी की रिलीज को आगे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दिया गया है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदारों में हैं। अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म के निर्माता हैं दिल राजू, एस नागा वामसी और अमन गिल।
फिल्म निर्माता की मानें तो वो अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करना चाहते हैं, जो कि केजीएफ 2 के क्लैश करके कभी संभव नहीं हो सकता था।
अभिनेता
शिव
कुमार
सुब्रमण्यम
का
निधन,
2
महीने
पहले
ही
बेटे
ने
ली
थी
आखिरी
सांस,
फिल्म
जगत
में
शोक
फिल्म निर्माता अमन गिल ने बयान जारी करते हुए कहा, "एक टीम के रूप में, हमने 'जर्सी' में अपना खून-पसीना और आंसू दिये हैं और हम चाहेंगे कि हमारी प्यारी फिल्म बड़े से बड़े रिलीज के साथ आप सभी तक पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी। आप सभी को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार रहेगा।"

नहीं मिली ज्यादा स्क्रीन
बता दें, 13 अप्रैल को सुपरस्टार विजय की बीस्ट रिलीज हो रही है.. वहीं 14 अप्रैल को केजीएफ 2.. इन दो फिल्मों के बीच शाहिद कपूर की जर्सी को मनचाही स्क्रीन काउंट नहीं मिल पा रही थी, जिस वजह से निर्माताओं ने इसे आगे घिसकाना सही समझा।

सभी फिल्में होती प्रभावित
केजीएफ चैप्टर 2 मूल रूप से एक कन्नड़ फिल्म है, वहीं बीस्ट तमिल में बनी फिल्म है, जबकि जर्सी एक बॉलीवुड फिल्म है। लेकिन साउथ की दोनों फिल्में पैन इंडिया फिल्म है और कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। जाहिर है इस क्लैश से सभी फिल्में प्रभावित होती।

केजीएफ- चैप्टर 2 को होगा फायदा
अब जबकि जर्सी की रिलीज आगे बढ़ गई है, केजीएफ चैप्टर हिंदी में भी बड़ी ओपनिंग देने वाली है। फिल्म के लिए अब स्क्रीन काउंट को मुद्दा नहीं रह गया। बता दें, ट्रेड पंडितों की मानें तो सभी भाषाओं को मिलाकर केजीएफ 2 ओपनिंग डे पर 100 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली है।

जर्सी बजट और कमाई
शाहिद कपूर की जर्सी इसी नाम की तेलुगु हिट की आधिकारिक रीमेक है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 70 करोड़ की लागत से बनाया गया है।जर्सी को हिट होने के लिए कम से कम 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। जबकि सुपरहिट की श्रेणी में आने के लिए 140 करोड़ की कमाई करनी होगी।

सोलो रिलीज
बहरहाल, अब जहां 14 अप्रैल को केजीएफ 2 के लिए रास्ता खाली हो चुका है। वहीं जर्सी भी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में सोलो रिलीज हो रही है। जाहिर है इससे फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।

हमें फिल्म पर भरोसा है
पिछले दिनों जब शाहिद कपूर ने इस क्लैश पर सवाल किया गया था, तो एक्टर ने कहा था-"हम फिल्म रिलीज कर रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि यह रिलीज करने का एक अच्छा समय है। हमें अपनी फिल्म पर भरोसा है, अन्यथा हम फिल्म नहीं लाते। मुझे लगता है हमारे यहां अलग-अलग फिल्मों के लिए पर्याप्त जगह है।"