
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल रॉयल चैलेंज बंगलुरु का हरा दिया है। बता दें कि दोनो टीमों का ये पहला मैच था और इसमे केकेआर ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है।
ठग बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म का नाम होगा शॉटगन शादी, जानिए कौन होगी हीरोइन
शाहरुख खान अक्सर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते रहते है और मैदान में नजर आते है। कल का दिन ऐसा दिन था कि शाहरुख खान के अलावा उनके घर के दो सदस्य मैदान में और मौजूद थे।
शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम खान भी मौजूद थे। बता दें कि शाहरुख लगातार टीम को चियर कर रहे है। शाहरुख खान और सुहाना खान के बीच काफी अच्छी बॉंडिंग है और शाहरुख सुहाना से बहुत ज्यादा प्यार करते है।
बता दें कि शाहरुख खान को एक बार मैच के दौरान पाबंदी भी झेलनी पड़ी थी क्योंकि उन्होने मैच के दौरान एक कर्माचारी से दुर्रव्यवहार किया था।
फिलहाल इस मैच की कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आइए देखते है किंग खान और उनकी बेटी सुहाना की कुछ शानदार तस्वीरें....
मस्ती भरी बातचीत
इस तस्वीर में ये साफ नजर आ रहा है कि सुहाना और शाहरुख खान किसी मजाकिए मुद्दे पर बातचीत कर रहे है। मैच के दौरान दोनो को कई बार एक दूसरे बातचीत और मस्ती मजाक करते हुए देखा गया था।
स्वैग में पिता-बेटी
इस फोटो में तो दोनो ही स्वैग में तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे है। बता दे कि फोटो में छोटे शाहरुख मतलब अबराम भी है पर वो अभी इतने बड़े नहीं हुए है कि स्वैग में आ सके है। इस तस्वीर ने तो स्वैगगिरी की सारी सीमाएं ही तोड़ दी है।
मैच पर निगाहें
शाहरुख खान और सुहाना खान से साथ में मैच तो एंजॉय किया पर उनको कई बार गौर से मैच भी देखते हुए कैमरे में कैद किया गया। सुहाना खान पापा शाहरुख के साथ कई कई बार मैच में गौर फरमाती हुई नजर आई जो कि इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है।
खूबसूरत सुहाना
सुहाना खान ने फिल्मों में अभी कदम नहीं रखा है पर वो अक्सर चर्चा में रहती है। वो अकेली ऐसी स्टारकिड है जिनकी फैन फॉलोविंग अभी से काफी है। सुहाना खान अक्सर मीडिया और सोशल साइट्स पर छाई रहती है।
पापा की दुलारी
शाहरुख खान और सुहाना खान को अलग अलग कई मौको पर साथ में देखा गया है। जब भी इन दोनो को साथ में चिल करने का मौका मिलता है ये दोनो इस मौके को बिल्कुल भी मिस नहीं करते है।
पढ़ाई कर रही है सुहाना
बता दें कि अभी सुहाना विदेश में पढाई कर रही है और शाहरुख खान से कम ही मुलाकात होती है। हालांकि सुहाना हर थोड़े दिनों मे घर आती रहती है। शाहरुख खान भी कई बार सुहाना से मिलने विदेश गए हैं।
Related Articles
#BreakingBuzz: शाहरूख Vs सलमान, फाइनली इनके हाथ आई धूम 4
शाहरूख की फिल्म ज़ीरो से अनुष्का शर्मा का शानदार #FirstLook!
अमेरिका मे शूट होगा शाहरुख खान की जीरो का क्लाइमेक्स, ये फोटो लगाएंगी खबर पर मोहर
शाहरुख खान ने रिलीज से पहले Leak कर दी अपनी फिल्म, बता दी इतनी बड़ी बात !
शाहरुख खान- अजय देवगन की जोड़ी REJECT.. इन सुपरस्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फाइनल
जीरो: सलमान और शाहरुख फिर आ रहे है साथ-साथ, सुखविंदर सिंह के गाने में करेंगें धमाल
शाहरूख - सलमान - आमिर, तीनों ने REJECT कर दी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सलमान - शाहरूख - आमिर की #Superteam ने मिलकर किया है अक्षय का गेम ओवर!
BOX OFFICE: शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, 300 करोड़ क्लब में एंट्री की तैयारी!
सलमान खान, अक्षय कुमार नहीं.. इस एक्शन- थ्रिलर REMAKE में शाहरुख फाइनल!
#2Years: शाहरूख खान का फैन ही समझ पाएगा, अजय - अक्षय - सलमान वाले नहीं
क्रिकेट और बॉलीवुड एक साथ, एंटरटेमेंट तो फुल लेकिन बवाल भी तगड़ा, जानें IPL की 5 बड़े विवाद
फिर वायरल हुईं सुहाना खान की तस्वीरें, लंदन के दोस्तों को दिखाया ताजमहल, देखें Pics