twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरूख खान का महादान - ट्विटर हुआ भावुक - लोगों ने शाहरूख को कहा - आप प्रार्थना करिए, हम दुआ करेंगे

    |

    शाहरूख खान ने आज अपने महादान और भावुक खत के साथ पूरे देश को इमोशनल कर दिया है। सात अलग अलग संगठनों में अपना दान देते हुए शाहरूख ने लोगों से अपील भी कि - आप दुआ करिए, मैं प्रार्थना करूंगा।

    शाहरूख ने वादा किया कि उनकी सारी कंपनी - रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट, रेड चिलीज़ VFX, कोलकाता नाईट राईडर्स और मीर फाउंडेशन इस समय देश के साथ है और जो बन सकता है करेगी।

    shah-rukh-khan-s-huge-donation-to-covid-19-relief-fund-makes-people-emotional-call-him-king

    शाहरूख ने PMCARES और महाराष्ट्र राहत कोष के अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली को भी मदद की। इतना ही नहीं उन्होंने एक डीटेल ब्यौरे में बताया कि उनकी कौन सी कंपनी किन संगठनों के साथ काम कर रही हैं।

    हालांकि कुछ लोगों ने मज़ाक उड़ाते हुए पूछा कि इतने बड़े खत में शाहरूख खान कहना क्या चाहचे हैं। लेकिन साथ ही ये भी माना गया कि इतने दिन से शाहरूख पर लग रहे निशाने फिज़ूल थे।

    शाहरूख खान रोटी फाउंडेशन से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किट बनाने को लेकर तत्पर दिखे। उनके इस खत में ये तो नहीं लिखा था कि उन्होंने कहां, कितना दान किया लेकिन उनके इस खत ने पूरे देश को एक कर दिया। शाहरूख ने अपील भी की सबको साथ मिलकर एक दूसरे का ख्याल रखने की।

    शाहरूख के इस खत और महादान की घोषणा के बाद पूरा ट्विटर इमोशनल हो चुका है और उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ जा रहे हैं।

    English summary
    Shahrukh Khan made planned and huge donations to fight covid 19 making people emotional with his letter. He is being hailed as the king on twitter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X