twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सत्याग्रह की आवश्यकता सिर्फ भारत ही नहीं पूरे देश को है!

    |

    अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और अमृता राव जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म सत्याग्रह का हाल ही में ट्रेलर लॉंच हुआ है। इस इवेंट के दौरान मीडिया ने फिल्म की स्टारकास्ट से कई सवाल पूछे और साथ ही उनसे कई रोमांचक जवाब भी जाने। सत्याग्रह फिल्म एक बहुत ही इमोशनल और समाज में चल रहे मुद्दों पर आधारित है। फिल्म बनने से पहले ही कई सारे विवादों को जन्म दे रही है लेकिन प्रकाश झा जी का कहना है कि फिल्म से चल रहे विवाद फिल्म के रिलीज होते ही खत्म हो जाएंगे। सत्याग्रह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म एक बाप बेटे की कहानी पर आधारित है।

    सत्याग्रह फिल्म में समाज के कई ऐसे मुद्दों को दिखाया गया है जिन्हें देखकर लोगों को एहसास होगा कि वाकई हमारे समाज में आम जनता को कितनी मश्किलों और कितने अन्याय सहने पड़ते हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने आज के राजनेताओं की असलियत दिखाई है कि किस तरह से आज के नेता सिर्फ पैसों के लिए पॉलिटिक्स में आते हैं और चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक संसद में रहकर कमाई करते हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी का ये डायलॉग राजनीतिज्ञों की सच्चाई को सामने लाता है- "बहुत मेहनत तिकड़म और इंवेस्टमेंट से हमने चुनाव जीता है हमारा हक बनता है कि हम पांच साल कमाए।"

    अमिताभ बच्चन इन राजनीतिज्ञों की सच्चाई को सामने लाने के लिए और इन्हें सबक सिखाने के लिए सत्याग्रह करते हैं। उनके इस आंदोलन में करीना कपूर, जो कि एक जर्निलिस्ट हैं, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और अमृता राव साथ देते हैं। इन सभी से सत्याग्रह के ट्रेलर लॉंच के दौरान पूछा गया कि आप लोगों को क्या लगता है कि आज के समाज में सत्याग्रह की आवश्यकता है? इसपर सबने क्या जवाब दिये ये पढ़िये स्लाइड्स में।

    English summary
    Satyagraha starring Amitabh Bachcham, Arjun Rampal, Ajay Devgan, Kareena Kapoor is set to release on 30th August. Satyagraha movie is directed by Prakash Jha. Satyagraha is a story of a father and son. Satyagraha starcast believes that whole world needs Satyagraha for the betterment of the society.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X