twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: सत्याग्रह को आंदोलन से ना जोड़ें- अजय देवगन

    |

    प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह को लेकर पिछले काफी समय से कई सारी बातें चल रही हैं। कभी खबर आती है कि सत्याग्रह फिल्म अन्ना हजारे के मूवमेंट पर आधारित है तो कभी खबर आती है कि सत्याग्रह फिल्म में राजनेताओं के लेकर काफी चुटकी ली गयी है। लेकिन फिल्म के एक्टर अजय देवगन का कहना है कि सत्याग्रह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है और इसे हमें आंदोलन से नहीं जोड़ना चाहिए। अजय ने कहा कि फिल्म में आंदोलन दिखाया गया है लेकिन वो तो फिल्म का एक हिस्सा है ना कि फिल्म उसपर आधारित है। इसके अलावा मनोज बाजपेयी और करीना कपूर का भी यही कहना है कि सत्याग्रह फिल्म किसी भी रियल लाइफ पर आधारित नहीं है हां फिल्म कहीं ना कहीं कुछ इंसिडेंट्स से प्रभावित जरुर है।

    अजय देवगन ने हाल ही में सत्याग्रह फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा प्लीज आप लोग सत्याग्रह को आंदोलन से ना जोड़ें। सत्याग्रह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की निगेटिव खबरें ना बनाएं। अजय देवगन ने ये भी कहा कि सत्याग्रह फिल्म में आंदोलन हुआ है लेकिन वो फिल्म में ऐसी परिस्थिति थी जिसमें आंदोंलन हो जाता है इसका ये मतलब नहीं है कि सत्याग्रह फिल्म इसी पर आधारित है। सत्याग्रह फिल्म के बारे में बात करते हुए कुछ दिन पहले मनोज बाजपेयी ने भी यही कहा था कि सत्याग्रह फिल्म किसी भी तरह से अन्ना हजारे पर बेस्ड नहीं है।

    हालांकि सभी किरदारों का ये मानना है कि फिल्म के किरदार और फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं कुछ रियल बेस्ड घटनाओं से प्रभावित जरुर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हमने अन्ना हजारे के मूवमेंट को लेकर उसी पर फिल्म बना दी है।

    English summary
    Ajay Devgan says Satyagraha movie is not based on any political movement. Ajay Devgan also said that people shroud not see it as a movie based on Anna Hazare or any political movement. Satagraha is a family drama and we should see it like that only.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X