Just In
- 23 min ago
आलिया भट्ट की गलती की सज़ा मिली करण जौहर और सारा अली खान को, भूखे खाना ढूंढते दिखे, मज़ेदार वीडियो
- 52 min ago
शहनाज़ गिल इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला को हमेशा रखती हैं ज़िंदा, ऑटोग्राफ देख फैन्स हुए इमोशनल
- 8 hrs ago
अक्षय कुमार ने बहनों को गोलगप्पा खिलाते हुए लॉन्च किया रक्षा बंधन का पहला गाना, बेहद इमोशनल हुए फैन्स
- 9 hrs ago
बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
Don't Miss!
- News
कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
- Automobiles
आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी
- Education
Manabadi TS SSC Result 2022 मनाबाड़ी टीएस एसएससी रिजल्ट 2022 यहां चेक करें
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सारा अली खान पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन
सारा अली खान के पास इस समय कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स हैं और अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ साईन कर ली है। ये सारा अली खान की पहली धर्मा प्रोडक्शन फिल्म होगी। दिलचस्प ये है कि ये फिल्म बिल्कुल अलग होगी और सारा इस फिल्म में देशभक्ति के कलेवर में रंगी नज़र आएंगी।
धर्मा
प्रोडक्शन्स
की
डिजिटल
कंपनी
धर्माटिक
इंटरनेटनमेंट
के
बैनर
तले
बन
रही
ये
फिल्म
1942
के
भारत
छोड़ो
आंदोलन
पर
बन
रही
है
जो
कि
सच्ची
घटनाओं
से
प्रेरित
एक
ऐसी
लड़की
की
कहानी
है
जो
आज़ादी
की
लड़ाई
में
एक
अहम
भूमिका
निभाती
है।
ये
फिल्म
धर्मा
के
लिए
डायरेक्ट
करेंगे
कानन
अईयर
और
इसे
सीधा
अमेज़ॉन
प्राईम
वीडियो
पर
रिलीज़
किया
जाएगा।
फिल्म
की
कहानी
लिखी
है
दराब
फ़ारूक़ी
ने।
सारा
अली
खान
जल्दी
ही
इस
फिल्म
की
तैयारी
शुरू
कर
देंगी।

छुट्टियों के बीच करती हैं काम
सारा अली खान को घूमना बेहद पसंद है। इसलिए आमतौर पर सारा अली खान या तो बड़ी बड़ी छुट्टियों के बीच अपना काम करती रहती हैं या फिर वो काम के दौरान ही छोटी छोटी छुट्टियां ले लेती हैं। पिछले कुछ सालों में सारा अली खान की ढेरों ट्रैवेल तस्वीरें फैन्स ने देखी हैं और पसंद भी की हैं। कभी वो दोस्तों के साथ तो कभी अपनी मां के साथ घूमने निकल जाती हैं। इनमें ज़्यादातर समुद्र या फिर धार्मिक स्थल होते हैं।

गैसलाईट की शूटिंग
कुछ समय पहले ही सारा अली खान, गुजरात में विक्रांत मसीह के साथ अपनी अगली फिल्म गैसलाईट की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग शुरू होने के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग में बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया।सारा के साथ, बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने उनके को स्टार विक्रांत मैसी भी पहुंचे। दोनों समुद्र किनारे भी बाबा की आराधना में लीन दिखे।

वीकेंड पर किया आराम
सारा अली खान गुजरात के द्वारका के पास अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने अपनी इस गुजरात ट्रिप को भी मज़ेदार बना लिया और शूटिंग के अलावा वो दो काम कर रही हैं जो उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है।पहला, मंदिरों के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लेना और दूसरा, समुंदर किनारे आराम फरमाना। वीकेंड आते ही सारा ने एक खूबसूरत रंग बिरंगी बिकीनी में समुंदर के किनारे आराम फरमाते हुए मस्ती की।

विकी कौशल के साथ रॉम कॉम
लक्ष्मण उतेकर की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में विकी कौशल और सारा अली खान एक साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म पर लगभग काम पूरा हो चुका है। ये हल्के फुल्के रोमांस के साथ एक सोशल कॉमेडी होगी। ठीक लक्ष्मण उतेकर की पहली फिल्म, कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर लुका छुपी की तरह। सारा अली खान और विकी कौशल ने इस फिल्म की शूटिंग के दो शेड्यूल पूरे किए हैं जिनमें से काफी शूटिंग इंदौर में हुई।

सनी कौशल के साथ नखरेवाली
आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की सफलता के बाद सारा अली खान, आनंद एल राय की ही अगली फिल्म नखरेवाली पर काम करना शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म में सारा टाईटल रोल निभाती दिखेंगी। वहीं फिल्म में उनका साथ देंगे विकी कौशल के भाई सनी कौशल। सनी कौशल इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से सबका दिल जीत चुके हैं।

कई फिल्मों से जुड़ा नाम
इस बीच खबर थी कि सारा अली खान को टाईगर श्रॉफ के अपोज़िट बाग़ी 4 के लिए अप्रोच किया गया है। सारा अली खान और टाईगर श्रॉफ, करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ काम करने वाले थे लेकिन इस फिल्म को सारा ने अपने डेब्यू के लिए नहीं चुना क्योंकि वो दो हीरोइन वाली फिल्म से अपने करियर की शुरूआत नहीं करना चाहती थीं। वहीं उनका नाम साजिद नाडियावाडवाला की कार्तिक आर्यन फिल्म से भी जुड़ा था लेकिन ये खबरें महज़ अफवाहें निकलीं।

अटक गई है अश्वत्थामा
सारा अली खान, विकी कौशल के साथ आदित्य धर की पीरियड फिल्म अश्वत्थामा की तैयारी शुरू कर चुकी थीं। लेकिन कोरोना के बाद ये बड़े बजट की फिल्म अटक गई और सारा अली खान को बाकी फिल्मों पर अपना ध्यान फोकस करना पड़ा। माना जा रहा है कि अश्वत्थामा की शुरूआत अगले साल के अंत तक हो सकती है।

केदारनाथ से अब तक का सफर
गौरतलब है कि सारा अली खान ने अपने करियर की शुरूआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ से की थी। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में सारा को काफी अटेंशन दिया गया। लेकिन सारा अली खान अपने डेब्यू के साथ ही छा गईं। डेब्यू से पहले वो कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के साथ नज़र आईं। इसके बाद 2018 में दिसंबर के महीने में सारा ने दो सफल फिल्में दीं - केदारनाथ और सिंबा।
-
शमशेरा के पहले गाने को लेकर रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा, कैदियों के लिए बेशकीमती आजाद लम्हा!
-
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस DAY 4:मजबूती से टिकी है वरुण- कियारा की फिल्म, 2022 की टॉप फिल्मों में हो पाएगी शामिल!
-
सलमान खान की फिल्म भाईजान में फिर बड़ा बदलाव, पुष्पा म्यूज़िक डायरेक्टर OUT, केजीएफ 2 म्यूज़िक डायरेक्टर In