Just In
- 7 hrs ago
अक्षय कुमार ने बहनों को गोलगप्पा खिलाते हुए लॉन्च किया रक्षा बंधन का पहला गाना, बेहद इमोशनल हुए फैन्स
- 8 hrs ago
बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
- 9 hrs ago
स्वरा भास्कर और बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को अलग अलग गैंग मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी मदद
- 11 hrs ago
फ़िल्मों में LGBT: पिछले कुछ दशकों में इनके लिए कितना बदला है हिंदी सिनेमा
Don't Miss!
- News
27 साल में बिना छुट्टी लिए जॉब करने वाले कर्मचारी को मिला बड़ा तोहफा, लोगों ने दिए 1.50 करोड़ रुपए
- Education
Manabadi TS SSC Result 2022 मनाबाड़ी टीएस एसएससी रिजल्ट 2022 यहां चेक करें
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Automobiles
Hyundai Aura और Accent की हुई टक्कर, क्रैश टेस्ट में हो गया मजबूती का खुलासा
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सारा अली खान की #ShootDiaries: शुरूआत में किए भोलेनाथ के दर्शन, फिर वीकेंड पर बिकीनी में किया Chill
सारा अली खान, इस समय गुजरात में, विक्रांत मैसी के साथ अपनी अगली फिल्म गैसलाइट की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। और जितना प्यार सारा को घूमने से है, उन्होंने अपनी इस गुजरात ट्रिप को भी मज़ेदार बना लिया है और शूटिंग के अलावा वो दो काम कर रही हैं जो उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है।
पहला,
मंदिरों
के
दर्शन
कर
भगवान
का
आशीर्वाद
लेना
और
दूसरा,
समुंदर
किनारे
आराम
फरमाना।
तो
गैसलाइट
की
शूटिंग
के
दौरान
भी
सारा
ऐसा
ही
करती
दिखीं।
पहले
उन्होंने
शूटिंग
शुरू
होने
के
साथ
नागेश्वर
ज्योतिर्लिंग
में
बाबा
भोलेनाथ
के
दर्शन
किए
और
उनसे
आशीर्वाद
लिया।
फिर
वीकेंड
उन्होंने
बीच
पर
आराम
किया।
सारा
के
साथ,
बाबा
भोलेनाथ
के
दर्शन
करने
उनके
को
स्टार
विक्रांत
मैसी
भी
पहुंचे।
सारा
ने
अपनी
और
विक्रांत
की
साथ
में
कुछ
तस्वीरें
भी
शेयर
कीं।
इनमें
से
एक
तस्वीर
में
वो
दोनों
मंदिर
में
बैठे
दिखाई
दिए
वहीं
दूसरी
तस्वीर
में
दोनों
समुद्र
किनारे
आराधना
में
लीन
दिखे।

सारा,
इस
समय
गुजरात
के
द्वारका
के
पास
अपनी
फिल्म
की
शूटिंग
कर
रही
हैं।
वीकेंड
आते
ही
सारा
ने
एक
खूबसूरत
रंग
बिरंगी
बिकीनी
में
समुंदर
के
किनारे
आराम
फरमाते
हुए
मस्ती
की।
देखिए
उनकी
तस्वीरें।

रंग बिरंगी बिकीनी
सारा ने बिकीनी में रेत पर अपना फोटोशूट भी कर ही डाला। सारा के फैन्स को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। सारा अली खान की इन सुपरफिट तस्वीरों को देखकर बॉलीवुड स्टार्स भी उन पर फिदा हो जाते हैं। खासतौर से उनकी फिटनेस की। वहीं फैन्स भी सारा के फिटनेस के मुरीद रहते हैं।

बिकीनी को लेकर हो हल्ला
खबरें थीं का टाईगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में सारा अली खान फाइनल हो चुकी हैं। लेकिन सारा दो हीरोइनों वाली फिल्म नहीं करना चाहती थीं। इसके अलावा फिल्म में बिकीनी सीन थे जो अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि सारा दे। हालांकि ये सारी खबरें अफवाहों से ज़्यादा कुछ नहीं निकली। कम से कम सारा के इंस्टाग्राम से ये तो साफ है कि अमृता सिंह को उनके बिकीनी पहनने से कतई दिक्कत नहीं है।

हर तरह से दिल जीत लेती हैं सारा
गौरतलब है कि सारा अली खान उन चंद युवा अभिनेत्रियों में से हैं जो अकसर ही भारतीय परिधानों में नज़र आती हैं। और यही कारण है कि वो अकसर ही फैन्स का दिल जीत ले जाती हैं। इतना ही नहीं इन भारतीय पोशाकों में सारा अली खान बेहद सहज नज़र आती हैं। सारा के ऊपर जितना विदेशी परिधान फबते हैं, उतनी ही सादी और खूबसूरत वो सलवार कमीज़ में नज़र आती हैं।

फैन्स की आ चुकी है बाढ़
सारा अली खान को फिल्मों और सजने संवरने का कितना शौक है, ये तो आप इस तस्वीर में देख ही सकते हैं। एक बार तो सारा ने सड़क पर ही ऐसी एक्टिंग करना शुरू कर दी कि लोग पैसे देकर जाने लगे। सारा अली खान अपनी सीधी सादी हरकतों से ऋषि कपूर का दिल भी जीत चुकी हैं।

पूरब और पश्चिम का संगम
सारा पूरब और पश्चिम का एकदम अनूठा संगम हैं। जब वो अपने फैशनिस्टा अवतार में आती हैं तो अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ देती हैं। सारा का नाम यूं तो कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है लेकिन इस समय उनका पूरा फोकस अपने काम पर है।

समुंदर की दिवानी सारा
सारा अली खान, अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए, अपने फैन्स को हमेशा ही इंटरटेन करती रहती हैं। और उनके इंस्टाग्राम पर तीन चीज़ों की भरमार है - पहली उनकी नमस्ते दर्शकों सीरीज़, दूसरी उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें और तीसरी उनकी नॉक नॉक सीरीज़। अब सारा अली खान ने एक वीडियो के ज़रिए, अपने मालदीव्स हॉलीडे को याद किया है।

पहली वायरल तस्वीर
ये सारा अली खान की पहली वायरल Bikini Pic थी। ये तस्वीर, सारा के इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही वायरल हुई थी। विकास गुप्ता के साथ उनकी ये तस्वीर तब वायरल हुई थी जब उनका नाम आयुष शर्मा, करण देओल और टाईगर श्रॉफ के अपोज़िट डेब्यू के लिए चर्चा में था। हालांकि, सारा अली खान ने इन सभी फिल्मों को रिजेक्ट कर केदारनाथ के साथ अपना डेब्यू किया।

फिल्मों में व्य्स्त सारा
फिल्म अतरंगी रे की सफलता के बाद सारा अली खान, आनंद एल राय की ही अगली फिल्म नखरेवाली पर काम करना शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म में सारा टाईटल रोल निभाती दिखेंगी। फिल्म में उनका साथ देंगे विकी कौशल के भाई सनी कौशल। सनी कौशल इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से सबका दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा वो विकी कौशल के साथ इंदौर में लुका छिपी 2 की शूटिंग कर रही हैं।

हो जाती हैं ट्रोल
सारा अली खान, इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी तस्वीरों से उनका इंस्टाग्राम लगभग रोज़ ही अपडेट होता है। कभी इन तस्वीरों की तारीफ की जाती है तो कभी सारा अली खान इन तस्वीरों के लिए ट्रोल हो जाती हैं लेकिन अच्छी या बुरी, जैसी भी पब्लिसिटी हो, सारा की सभी तस्वीरें, बाहर आते ही वायरल हो जाती हैं।

भाई के साथ बिकीनी में तस्वीर
सारा अली खान को अपने भाई इब्राहिम के साथ इस तस्वीर को पोस्ट करने के लिए भी काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने उन पर सवाल किए थे कि वो अपने भाई के साथ इस तरह की पोशाक में तस्वीरें कैसे खिंचवा सकती हैं। लेकिन सारा इन बातों पर कभी ध्यान नहीं देती हैं और आराम से अपने इंस्टा में मगन रहती हैं।
-
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस DAY 4:मजबूती से टिकी है वरुण- कियारा की फिल्म, 2022 की टॉप फिल्मों में हो पाएगी शामिल!
-
प्रेग्नेंट होने के बाद आलिया भट्ट की 500 करोड़ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लटकी, जानिए क्या होगा हाल?
-
नो एंट्री सीक्वल पर अब अनिल कपूर ने लगाई पक्की मुहर, सलमान खान को लेकर कही ये बात!