Just In
- 4 min ago
Box office: भूल भुलैया 2 की धुआंधार एडवांस बुकिंग,पहले दिन इतने करोड़ कमाई, जानिए पूरी रिपोर्ट !
- 57 min ago
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाया जाएगा देश का ये मस्जिद विवाद? बड़ी खबर!
- 1 hr ago
आयुष्मान खुराना की अनेक के एक्सपेरिमेंट से मचाई धूम, थिएटर्स में राष्ट्रगान!
- 2 hrs ago
'द इंटर्न' रीमेक से OUT हुईं दीपिका पादुकोण? धमाकेदार प्रोजेक्ट से आई बड़ी खबर!
Don't Miss!
- News
कोरोना काल के बाद से इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में आया बड़ा उछाल, 2019 जैसी बनी स्थिति
- Technology
WhatsApp Business यूजर्स को मिलने वाला है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ,जाने पूरी ख़बर
- Finance
Gold Rate : आज सोना और चांदी के दाम तेजी से बढ़े, जानिए लेटेस्ट रेट
- Automobiles
Anand Mahindra भी कर रहे हैं अपनी XUV700 का इंतजार, तो ग्राहकों को कब मिलेगी डिलीवरी?
- Lifestyle
किचन गार्डनिंग का है शौक तो अपनाएं ये आइडियाज
- Travel
मानसून के सीजन में इन खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का मजा
- Education
Govt Jobs 2022: टॉप 5 सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास आवेदन करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सारा अली खान ने शेयर की मालदीव्स हॉलीडे की यादें, एक ही छुट्टी में पोस्ट की थी 30 बिकीनी Pics, देखिए वीडियो
सारा अली खान, अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए, अपने फैन्स को हमेशा ही इंटरटेन करती रहती हैं। और उनके इंस्टाग्राम पर तीन चीज़ों की भरमार है - पहली उनकी नमस्ते दर्शकों सीरीज़, दूसरी उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें और तीसरी उनकी नॉक नॉक सीरीज़। अब सारा अली खान ने एक वीडियो के ज़रिए, अपने मालदीव्स हॉलीडे को याद किया है।
इस
हॉलीडे
में
सारा
अली
खान
ने
अपने
दोस्तों
और
परिवार
के
साथ
ढेर
सारी
मस्ती
की
थी।
सारा
ने
ये
सारी
मस्ती
एक
वीडियो
के
ज़रिए
शेयर
की
है।
गौरतलब
है
कि
मालदीव्स
वैसे
भी
बॉलीवुड
सितारों
का
सबसे
फेवरिट
हॉलीडे
स्पॉट
है।
हर
कोई
यहां
हर
महीने
छुट्टी
मनाने
पहुंच
ही
जाता
है।
सारा
भी
कई
बार
मालदीव्स
घूमने
जा
चुकी
हैं।
कभी
दोस्तों
के
साथ
तो
कभी
परिवार
के
साथ।
साल
2020
में
भी
नए
साल
के
स्वागत
के
लिए
सारा
अली
खान
अपने
परिवार
के
साथ
मालदीव्स
घूमने
गईं।
भाई
इब्राहिम
अली
खान
और
मां
अमृता
सिंह
के
साथ
इस
एक
छुट्टी
से
सारा
अली
खान
ने
30
से
ऊपर
बिकीनी
Pics
शेयर
की
थीं
और
इंटरनेट
पर
तबाही
मच
गई
थी।

बड़ी मेहनत से बनी हैं सुपरफिट
सारा अली खान की इन सुपरफिट तस्वीरों को देखकर बॉलीवुड स्टार्स भी उन पर फिदा हो जाते हैं। उनकी एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए बिपाशा बसु ने ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। खासतौर से उनकी फिटनेस की। वहीं फैन्स भी सारा के फिटनेस के मुरीद रहते हैं। और भई हो भी क्यों ना, सारा ने अपनी इस बॉडी के लिए बहुत मेहनत की है और ढेरों वज़न घटाया है। सारा को छुट्टियां मनाना बेहद पसंद हैं और दूसरी ये कि इन छुट्टियों पर सारा को समुद्र किनारे जलपरी बनकर मस्ती करना भी काफी पसंद है।

मां को बिकीनी से दिक्कत?
खबरें थीं का टाईगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में सारा अली खान फाइनल हो चुकी हैं। लेकिन सारा दो हीरोइनों वाली फिल्म नहीं करना चाहती थीं। इसके अलावा फिल्म में बिकीनी सीन थे जो अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि सारा दे। हालांकि ये सारी खबरें अफवाहों से ज़्यादा कुछ नहीं निकली। कम से कम सारा के इंस्टाग्राम से ये तो साफ है कि अमृता सिंह को उनके बिकीनी पहनने से कतई दिक्कत नहीं है।

हर तरह से दिल जीत लेती हैं सारा
गौरतलब है कि सारा अली खान उन चंद युवा अभिनेत्रियों में से हैं जो अकसर ही भारतीय परिधानों में नज़र आती हैं। और यही कारण है कि वो अकसर ही फैन्स का दिल जीत ले जाती हैं। इतना ही नहीं इन भारतीय पोशाकों में सारा अली खान बेहद सहज नज़र आती हैं। सारा के ऊपर जितना विदेशी परिधान फबते हैं, उतनी ही सादी और खूबसूरत वो सलवार कमीज़ में नज़र आती हैं।

सभी का दिल जीत लेती हैं
सारा अली खान को फिल्मों और सजने संवरने का कितना शौक है, ये तो आप इस तस्वीर में देख ही सकते हैं। एक बार तो सारा ने सड़क पर ही ऐसी एक्टिंग करना शुरू कर दी कि लोग पैसे देकर जाने लगे। सारा अली खान अपनी सीधी सादी हरकतों से ऋषि कपूर का दिल भी जीत चुकी हैं।

पूरब और पश्चिम का संगम
सारा पूरब और पश्चिम का एकदम अनूठा संगम हैं। जब वो अपने फैशनिस्टा अवतार में आती हैं तो अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ देती हैं। सारा का नाम यूं तो कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है लेकिन इस समय उनका पूरा फोकस अपने काम पर है।

काम में बहुत व्यस्त हैं सारा
सारा अली खान आजकल अपनी आने वाली फिल्मों में बहुत व्यस्त हैं लेकिन वो फैन्स को अपनी तस्वीरों का पिटारा देना नहीं भूलती हैं। सारा अली खान तस्वीरें और फोटोशूट की शौकीन हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर ही फैन्स के साथ अपनी नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

अगली फिल्म शुरू
फिल्म अतरंगी रे की सफलता के बाद सारा अली खान, आनंद एल राय की ही अगली फिल्म नखरेवाली पर काम करना शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म में सारा टाईटल रोल निभाती दिखेंगी। फिल्म में उनका साथ देंगे विकी कौशल के भाई सनी कौशल। सनी कौशल इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से सबका दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा वो विकी कौशल के साथ इंदौर में लुका छिपी 2 की शूटिंग कर रही हैं।

तस्वीरों के लिए हो जाती हैं ट्रोल
सारा अली खान, इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी तस्वीरों से उनका इंस्टाग्राम लगभग रोज़ ही अपडेट होता है। कभी इन तस्वीरों की तारीफ की जाती है तो कभी सारा अली खान इन तस्वीरों के लिए ट्रोल हो जाती हैं लेकिन अच्छी या बुरी, जैसी भी पब्लिसिटी हो, सारा की सभी तस्वीरें, बाहर आते ही वायरल हो जाती हैं।

भाई के साथ बिकीनी में तस्वीर
सारा अली खान को अपने भाई इब्राहिम के साथ इस तस्वीर को पोस्ट करने के लिए भी काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने उन पर सवाल किए थे कि वो अपने भाई के साथ इस तरह की पोशाक में तस्वीरें कैसे खिंचवा सकती हैं। लेकिन सारा इन बातों पर कभी ध्यान नहीं देती हैं और आराम से अपने इंस्टा में मगन रहती हैं।

पहली वायरल तस्वीर
ये सारा अली खान की पहली वायरल Bikini Pic थी। ये तस्वीर, सारा के इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही वायरल हुई थी। विकास गुप्ता के साथ उनकी ये तस्वीर तब वायरल हुई थी जब उनका नाम आयुष शर्मा, करण देओल और टाईगर श्रॉफ के अपोज़िट डेब्यू के लिए चर्चा में था। हालांकि, सारा अली खान ने इन सभी फिल्मों को रिजेक्ट कर केदारनाथ के साथ अपना डेब्यू किया।