twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रणबीर कपूर का Sanju Trailer: 100, 200 भूल जाइए, 300 करोड़ पर ठप्पा मार दीजिए

    |

    Recommended Video

    Sanju: Trailer के लिए खास तैयारियां | Ranbir Kapoor | Rajkumar Hirani |FilmiBeat

    रणबीर कपूर स्टारर संजू का ट्रेलर आज लॉन्च हो रहा है और फैन्स बहुत ही ज़्यादा उत्साहित हैं। वहीं दूसरी तरफ, फिल्म को लेकर राजुकमार हिरानी ने इतनी शानदार प्रमोशन स्ट्रैटेजी बनाई है कि आप भी बस देखते ही रह जाएंगे।

    दरअसल, ये ट्रेलर, मुंबई के अलावा चार और शहरों में एक साथ लॉन्च होगा। और प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए, इन शहरों की मीडिया भी फिल्म की टीम से सवाल जवाब कर सकती है।

    sanju-trailer-five-cities-one-trailer-a-blockbuster-promotion

    इसका सीधा असर पड़ेगा फिल्म के दर्शक वर्ग के बीच फिल्म के माहौल पर। लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता की मीडिया भी इस ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा बनेगी।
    [मैंने दत्त बायोपिक की झलक देखी, ये फिल्म 100 टका BLOCKBUSTER है]

    इसका सीधा मतलब है कि राजकुमार हिरानी फिल्म की चर्चा, देश के हर कोने में रखना चाहते हैं। और ये ट्रेलर लॉन्च का आईडिया इस में पूरी मदद करेगा।

    फिल्म के बॉक्स ऑफिस को लेकर अब 100 - 200 करोड़ में तो बात ही नहीं हो रही है। माना जा रहा है कि फिल्म 250 करोड़ तो कमाएगी ही कमाएगी। उसके बाद, फिल्म कब तक और कितना कमाती है, ये देखना दिलचस्प होगा। हाल ही में ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने जब ट्रेलर देखा तो वो दंग ही रह गए थे।
    [संजू टीज़र ने आते ही तोड़ दिया है पहला RECORD: टाईगर सलमान को खा गया]

    ऋषि कपूर राजकुमार हिरानी से कहते दिखे कि जिस तरह तुमने रणबीर को पेश किया है, मैं कभी यकीन ही नहीं कर सकता। थोड़ी देर तक मैं खुद नहीं समझ पाया कि वो रणबीर है कि संजय दत्त।

    गौरतलब है कि इस फिल्म में जिस तरह से रणबीर कपूर ने संजय दत्त को घोट के पिया है और जिस तरह से राजू हिरानी ने उन्हें डायरेक्ट किया है, हर कोई हैरान है।

    लेकिन यही कारण है कि दर्शकों से लेकर बॉलीवुड तक, हर किसी को पूरा यकीन है कि संजू एक ब्लॉकबस्टर होगी। और इस बात पर ठप्पा आज ट्रेलर के रिलीज़ होते ही लग जाएगा।

    वैसे जानिए कि ट्रेलर से लोगों को है क्या क्या उम्मीदें -

    English summary
    Ranbir Kapoor's Sanju trailer will be launched in five cities together and all of them would connect to the team live.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X