twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दो टूक बात: संजू का ये सीन देखकर मुझे उलटी आ रही थी, अब बन रही है सलमान खान पर बायोपिक!

    |

    संजय दत्त की बायोपिक संजू सिनेमाघरों में एक हफ्ते पूरा कर चुकी है और एक हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ कमाए हैं लेकिन इसके साथ फिल्म ने कुछ संजय दत्त फैन्स और कमा लिए हैं जिन्हें संजय दत्त की बेचारगी और लाचारगी पर तरस आ गया। लेकिन अब धीरे धीरे लोगों ने फिल्म के विरोध में खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। और हर किसी का मानना है कि बायोपिक की कुछ बातें गले से नीचे नहीं उतारी जा सकतीं।

    ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा कि फिल्म में परेश रावल को मुस्लिमों की मदद करते देख मुझे तो उलटी ही आ गई। गौरतलब है कि जब से मोदी सरकार और परेश रावल के बीच घनिष्ठ संबंध बने हैं, उनके बीच में मैं हिंदू तू मुसलिम वाला कीड़ा, लोगों ने गाहे बगाहे देखा है। और फिल्म में उन्हें मुसलिमों की मदद करते देख कोई पचा नहीं पाया।

    sanju-one-week-at-box-office-people-thrash-rajkumar-hirani-sanjay-dutt-for-being-unapologetic

    वहीं दूसरी तरफ, फिल्म के दो विलेन बनाए गए हैं और तीन हीरो। विलेन हैं - जिम सार्भ जिसने बाबा को ड्रग्स की आदत डलवा दी। और दूसरा विलेन था डर जिसके कारण बाबा ने एक 56 अपने घर खरीद कर रख ली है। और इन दोनो में ही बाबा की कोई गलती नहीं थी।

    अब लोगों का कहना है कि बाबा की उम्र उस वक्त 33 साल थी। उसने कुबूल किया था कि वो अंडरवर्ल्ड के लोगों से बात करता था। उसे पता था कि शहर में इतनी मात्रा में हथियार और गोला बारूद तस्करी किया गया है फिर क्यों बाबा बोलता है अभी बस हो गया?

    कुछ दर्शकों का मानना है कि राजकुमार हिरानी वाकई इतना ब्रिलियंट आदमी है कि ये जानते हुए भी कि संजय दत्त का गुनाह माफी लायक नहीं था, लोगों के दिल में उसकी थोड़ी सी जगह बन ही गई। ऐसे में सलमान को तुरंत राजकुमार हिरानी को काम पर लगा देना चाहिए। क्योंकि वो भी बस गाड़ी चला रहा था। सामने कुछ लोग आ गए।
    [WANTED: मैंने सलमान खान को माफ किया लेकिन मेरे पिता को किसने मारा?]

    अब धीरे धीरे लोगों का ये जो गुस्सा बाहर आ रहा है क्या वो संजू की कमाई पर कोई असर डालता है या नहीं ये देखना होगा। बहरहाल, बात करें संजय दत्त के जीवन की गलतियों की तो उन्होंने गलतियां नहीं कांड किए हुए हैं। आपको बताते हैं संजय दत्त के जीवन की 10 बड़ी Mistakes जो फिल्म ने दिखाई -

    English summary
    Ranbir Kapoor starrer Sanjay Dutt biopic, Sanju has earned 200 crores at the Box Office but the film has gradually inspired the masses to question Sanjay Dutt's charcter and Rajkumar Hirani's casual approach towards his deeds.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X