twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जेल जाने से पहले ही जेल के माहौल में रह रहे हैं संजय दत्त

    |

    संजय दत्त के लिेये वो मुश्किल भरा दिन आ ही गया जब उन्हें अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और अपनी खूबसूरत पत्नी को छोड़कर वापस जेल जाना होगा। संजय दत्त के जाने से सिर्फ संजय के परिवारजन ही नहीं बल्कि संजय दत्त से जुड़ा हर एख ब़लीवुड सेलिब्रिटी भी दुखी है। हर कोई संजय दत्त के हिम्मत की दुआ कर रहा है। संजय दत्त को कोर्ट द्वारा मिले मोहलत के चार हफ्ते खत्म हो चुके हैं और आज संजय दत्त को पूरे तीन साल छ महीने के लिए जेल में वापस जाना होगा। संजय दत्त के जाने से पहले उनसे मिलने के लिए उनके घर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावाड़ा लगा हुआ है।

    कल रात संजय दत्त के घर पर अभिषेक बच्चन, राज कुंद्रा, अजय देवगन और निर्देशक डेविड धवन पहुंचे। सभी ने बताया कि संजय दत्त ने जेल जाने से पहले ही खुद को जेल के माहौल में ढ़ालना शुरु कर दिया है। संजय दत्त ने बेड पर सोना छोड़कर जमीन पर सोना शुरु कर दिया है। यहां तक कि वो चादर औऱ तकिये का भी प्रयोग नहीं करते हैं और ना गद्दों का। संजय दत्त अब अपना सारा वक्त अपने बच्चों और अपनी पत्नी मान्यता के साथ ही बिताते हैं। लेकिन अब वो वक्त भी गुजर चुका है। संजय दत्त को आज यानी 16 जून को खुद को मुंबई की कोर्ट में सेरेंडर करना होगा और उसके बाद उन्हें पहले आर्थर रोड पर स्थित जेल ले जाया जाएगा और उसके बाद वहां से उन्हें पुणे की येरवदा जेल में ले जाएंगे।

    आर्थर जेल के अधिकारियों को कुछ ही दिन पहले संजय दत्त को मारने की धमकी के साथ एक लैटर मिला है। उस लैटर में लिखा है संजय दत्त को जेल में आते ही मार दिया जाएगा लेकिन जेल के अधिकारियों का कहना है कि वो संजय दत्त की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे और उन्हें कुछ भी नहीं होने देंगे।

    आइये जानते हैं संजय दत्त के जेल जाने को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं हैं।

    English summary
    Sanjay Dutt will surrender today in Tada Court. Sanjay Dut will be set to Aurthur Jail and from there he will be taken to Yerwada Jail, Pune. Arthur Jail authorities also got threatening letter that says Sanjay Dutt's life is in danger.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X