twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अपना वादा निभा पुलिसगीरी कर रहे हैं संजय

    |

    संजय दत्त को 1983 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पूरे 5 साल जेल में रहने की सजा सुनाई है और इसके बाद संजय दत्त को लेकर फिल्म बना रहे सभी फिल्म निर्देशकों की जान सांसत में फंस गयी है। सभी को लगा कि संजय दत्त के जेल चले जाने से उनकी फिल्में पूरी नहीं हो सकेंगी और साथ ही उनका करोड़ों का नुकसान भी होगा लेकिन संजय दत्त ने सभी निर्देशकों से वादा किया कि वो जेल जाने से पहले ही सभी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर देंगे और निर्देशकों का नुकसान नहीं होने देंगे। संजय दत्त ने सबसे पहले निर्माता टीपी अग्रवाल की फिल्म पुलिसगिरी को पूरा करने का फैसला किया है।

    हाल ही में संजय दत्त को कमालिस्तान स्टूडियों में देखा गया जहां वो के एस रविकुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म पुलिसगीरी की शूटिगं के लिेए गये थे। संजय दत्त को जब सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई तो सभी को लगा कि संजय दत्त अब अपने परिवार के साथ ही ज्यादा वक्त बिताएंगे लेकिन बाद में जब संजय दत्त गुरुवार को ही अपनी फिल्म की शूटिंग करने निकल पड़े तो सभी काफी हैरान रह गये। संजय दत्त के एस रविकुमार की फिल्म पुलिसगीरी में एक कठोर पुलिस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में प्राची देसाई भी मुख्य भूमिका में हैं जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजिनयर की भूमिका में हैं।

    कुछ ही दिनों पहले निर्माता टीपी अग्रवाल ने मीडिया के सामने कहा था "वो (संजय दत्त) पुलिसगीरी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं। हमें सिर्फ फिल्म का क्लाइमेक्स सीन ही शूट करना है। फिल्म की शूटिंग कमालिस्ता स्टूडियो में होगी। ये एक एक्शन सीक्वेंस है जिसे हमें शूट करना है। हमें फिल्म की डबिंग भी करनी है। इसलिए हमें आठ से दस दिनों का वक्त चाहिए।" संजय दत्त ने फैसला किया है कि वो सबसे ज्यादा वक्त पुलिसगीरी की शूटिंग में देंगे और उसके बाद वही राजू हिरानी की फिल्म पीके, अपूर्व लखिया की फिल्म जंजीर और शेर खान की बची हुई शूटिंग कंप्लीट करेंगे।

    English summary
    Sanjay Dutt, bollywood actor, has been recently upheld by the Supreme Court in relation to the 1993 Mumbai serial blasts, will be completing the shooting for the film Policegiri, before going to jail. Sanjay Dutt was seen at Kamalistan Studio while shooting for Policegiri.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X