Just In
- 2 min ago
राजकुमार राव की फिल्म तुर्रम खां के नाम में बदलाव- ये होगा नया धमाकेदार टाइटल
- 2 min ago
प्लीज कॉन्ट्रोवर्सीज क्रिएट करने वाले सवाल मत कीजिए- सवाल सुनकर तापसी पन्नू का जवाब
- 1 hr ago
इस दिन रिलीज होगा छपाक का ट्रेलर- दीपिका पादुकोण निभा रहीं ये दमदार किरदार
- 1 hr ago
मैं वो एक्टर नहीं हूं जो 2 महीने होटल में पड़ा रहे, साल में 8 फिल्में कर सकता हूं- अक्षय कुमार
Don't Miss!
- News
इसलिए हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर से खुश हैं लोग!
- Automobiles
कलपुर्जा कारोबार पर भी पड़ा मंदी का असर, एक लाख से अधिक नौकरियां गईं
- Sports
T-20 : ब्रैड हाॅग ने चुनी साल 2019 की 'बेस्ट प्लेइंग XI टीम' , भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ी शामिल
- Finance
एटीएम : 100 रुपये के बदले देने लगा 500 रुपये, जानें क्या हुआ
- Technology
Xiaomi Super Sale 2019: 12 दिसंबर तक शाओमी के सभी स्पेशल स्मार्टफोन पर भारी छूट
- Lifestyle
ग्रीन टी के ये 5 इस्तेमाल सेहत संग दमकाएंगे आपका रूप भी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
FIRST LOOK: 2018 का बेस्ट विलेन बनेगा ये सुपरस्टार...मुहर लग गई!
2018 हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है। जिस तरह की शानदार फिल्मों की लाइन लगती जा रही है उससे वाकई 2018 का इंतज़ार करना मुश्किल हो गया है। और अब संजय दत्त ने अपनी 2018 की एक फिल्म के लिए अपना लुक शेयर कर दिया है।
संजय दत्त फिल्म के विलेन हैं और फिल्म का नाम है साहब बीवी और गैंगस्टर 3। जी हां, तिगमांशु धूलिया एक बार फिर शानदार फिल्म लाने की तैयारी में हैं।
वैसे अगर गौर किया जाए तो काफी टाइम बाद संजय दत्त और जिमी शेरगिल एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे। उनकी मुन्नाभाई एमबीबीएस की बॉन्डिंग कोई अभी तक नहीं भूला है।
संजय दत्त जब से जेल से लौट कर आए हैं, तब से वो अपने कमबैक की तैयारी में हैं। सितंबर 2017 में उनकी फिल्म भूमि रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी बनी हैं।
वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रहे हैं। हालांकि उनकी फिल्में शुरू होते ही डिब्बे में चली जा रही हैं या फिर होल्ड पर रख दी जा रही हैं।
राजकुमार हिरानी भी संजय दत्त के साथ एक आखिरी बार मुन्नाभाई बनाने का प्लान कर चुके हैं और फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
संजय दत्त 2018 के बेस्ट विलेन बन सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है। क्योंकि जब भी लीड हीरो निगेटिव अवतार में आए हैं, उन्होंने तहलका मचा दिया है -

हीरो बने विलेन
बॉलीवुड में कई ऐसे हीरो हैं जो विलेन बने तो उन्होंने धमाके कर दिए। ये निगेटिव किरदार बॉलीवुड के इन हीरो की वजह से यादगार बन गए हैं। और अब शायद रणवीर को पद्मावती में इन स्टार्स से टक्कर लेनी पड़े। हालांकि उनके टैलेंट पर हमें पूरा यकीन है।

रणवीर सिंह - पद्मावती
रणवीर सिंह पद्मावती से धमाका करने को तैयार हैं। एक तो फिल्म में उनका दीपिका पादुकोण के साथ लीड किरदार है ऊपर से निगेटिव लीड। यानि कि फिल्म के हीरो भी वही हैं और विलेन भी। ऐसे में ये तो तय है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में रणवीर बिल्कुल शानदार तरीके से उबर कर आएंगे।

लंगड़ा त्यागी - ओमकारा
सैफ अली खान का ये किरदार यादगार है। किसी को पता भी नहीं था कि वो निगेटिव किरदार इतने शानदार तरीके से निभा जाएंगे। विशाल भारद्वाज को वाकई कास्टिंग के लिए बधाई देनी चाहिए।

एक विलेन
किसे पता था कि रितेश देशमुख जो अपनी कॉमेडी से हंसाते रहते हैं, इतने खूंखार और खतरनाक विलेन बनेंगे। फिल्म में उनकी काफी तारीफ हुई थी।

रौफ लाला
अग्निपथ में ऋषि कपूर का ये रूप देखकर लोग डर गए थे। वो खतरनाक लग रहे थे। डराने वाले विलेन!

कांचा चीना
संजय दत्त ने कई फिल्मों में निगेटिव रोल किया है लेकिन अग्निपथ में उनका रोल यादगार था।

शाहरूख खान - डर
शाहरूख खान तो विलेन पहले बने थे और हीरो बाद में। हाल ही में उनकी फिल्म फैन में भी उनके इस निगेटिव अंदाज़ की झलक मिली।

धूम सीरीज़
धूम सीरीज़ तो फेमस ही हीरो को विलेन बनाने के लिए हैं। जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान बॉलीवुड के सबसे शानदार विलेन हैं।

आंखें
अमिताभ बच्चन को निगेटिव किरदार में देखकर लोग चौंक गए। इस फिल्म में उन्होंने शानदार विलेन की भूमिका निभाई।

चंकी पांडे
हाउसफुल में I am a jokingggg करने वाले चंकी पांडे को बेगम जान में इस रूप में देख सब चौंक गए। एक बेकार फिल्म में 20 मिनट के रोल में वो याद रह गए हैं। चंकी पांडे का रोल इस लिस्ट में इसलिए है क्योंकि किसी ने कभी सोचा ही नहीं था कि वो अपनी इमेज का ऐसा मेकओवर कर देंगे।

रोनित रॉय
रोनित रॉय टीवी के सबसे बड़े हीरो हैं। उन्हें उड़ान और काबिल जैसी फिल्मों में इस रूप में देख कर मज़ा ही आ गया।