twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    संजय दत्त की पैरोल पर शिवसेना का तीखा वार!

    |

    Shiv Sena chief filed PIL against Sanjay Dutt Parole in Mumbai High Court
    संजय दत्त के बार बार जेल से पैरोल पर बाहर आने और बार बार उनकी रिक्वेस्ट पर पैरोल के बार बार बढ़ने को लेकर आम जनता काफी हैरान थी और कुछ तो संजय दत्त को मिल रहे इस स्पेशल अटेंशन से काफी नाराज भी थे। लेकिन अब शिव सेना ने भी इस मुद्दे को उछालना शुरु कर दिया है। शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकर ने हाल ही में संजय दत्त की पैरोल पर सवाल उठाते हुए मुंबई हाइकोर्ट में अपील दाखिल की है। उद्धव का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। अगर वो संजय दत्त हैं और बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके लिए कानून बदल जाएगा। आखिर उन्हें किस बिनाह पर इतना स्पेशल अटेंशन दिया जा रहा है।

    संजय दत्त पिछले दिनों अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी की वजह से पैरोल पर जेल से बाहर मुंबई आए। एक महीने के बाद फिर से उन्होंने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट से अपनी पैरोल बढ़ाने की मांग की। जो कि मान ली गयी। इससे पहले भी संजय दत्त पैरोल पर बाहर आए थे और उस समय भी उन्होंने एक महीने के बाद अपनी पैरोल बढ़ाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। ये चौथी बार हो रहा है कि संजय दत्त की पैरोल को बढ़ाया गया है। संजय दत्त के पैरोल पर बार बार बाहर आने से आम जनता तो हैरान थी और लोग इसपर सवाल भी उठा रहे थे। लेकिन आम जनता की आखिर सुनता कौन है।

    लेकिन आखिरकार शिव सेना को इन उठते हुए सवालो में अपना अगला मुद्दा मिल गया। शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए। फिर मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी साध्वी प्रज्ञा औऱ कर्नल पुरोहित के लिए अलग नियम क्यों। इसी के साथ ही बीजेपी के नेता विनोद तावड़ ने भी अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि संजय दत्त को अपनी बहन प्रिया दत्त के सांसद होने का फायदा मिल रहा है।

    English summary
    Sanjay Dutt again got parole extension for one month. Now Shiv Sena chief Uddhav Thackeray has raised his voice and filed PIL against Sanjay Dutt parole in Mumbai High Court. According to Shiv Sena chief law should be same for everyone.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X